Sânskár Mîshrâ   (Write_in_white)
44 Followers · 2 Following

read more
Joined 14 September 2017


read more
Joined 14 September 2017
16 OCT 2020 AT 21:40

समझा न कोई दिल की बात को,
दर्द दुनियां ने बिन सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।

-


11 SEP 2020 AT 22:03

तू बेटी है तो रहमत है,
तू बहना है तो शफ़्क़त है,
तू बीवी है तो चाहत है,
तू माँ है तो फिर जन्नत है।

-


30 AUG 2020 AT 11:44

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।

-


2 AUG 2020 AT 1:03

मेरी शायरी का असर उनपे हो भी तो कैसे हो ?
कि मैं एहसास लिखता हूँ तो वो अल्फाज़ पढ़ते हैं।

-


2 AUG 2020 AT 0:51

A friend is one that knows you as you are, understands where you have been, accepts what you have become, and still, gently allows you to grow.

-


1 AUG 2020 AT 22:47

पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया,
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया।

-


30 JUL 2020 AT 11:59

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।

-


19 JUL 2020 AT 13:42

आसमान पे फिर से काली घटा छाई है,
आज फिर घरवाली ने दो बात सुनाई है,
दिल तो बहुत करता है कि सुधर जाऊँ, मगर,
कमबख़्त बाजूवाली आज फिर से भीग कर आई है।

-


9 JUL 2020 AT 14:12

वर्षा के स्वागत में तोते
उड़ते नभ में खुश होते,
सारस ऊंची टेर लगाते
दूर -दूर तक उड़ते जाते।

कुहू-कुहू कर रहे पपीहे
नव साहस भर रहे पपीहे,
रही न पीछे कहीं टिटहरी
सखी बनी वर्षा की गहरी।

बता रहे बच्चे बकरी के
उछल-कूद के नए तरीके,
बादल बरसे लगा ठहाके
आसमान में बगुले झांकें।

-


7 JUL 2020 AT 22:47

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ
इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

-


Fetching Sânskár Mîshrâ Quotes