Sanskar Agrawal   (Writter_sanskar_goyal_)
564 Followers · 549 Following

Sanskar_ek_kalamkar
Joined 10 April 2020


Sanskar_ek_kalamkar
Joined 10 April 2020
14 JUN AT 17:29

क्यों ना साथ बैठा जाए, कुछ कहा जाए, कुछ सुना जाए
जो ना कहा था कभी, आज वो कहा जाए
बताया जाए उन्हें उनकी एहमियत
क्यों ना सामने से उनसे कहा जाए
बताया जाए की क्या है वो हमारे लिए
हम सिर्फ उनके है ये कहा जाए
पहल करें खुद हम जा कर
कुछ बातें कहा जाए कुछ बातें उनकी सुनी जाए

-


14 JUN AT 5:56

ख़ुश रहना सीखो

आज किसी ने बात किया ख़ुश हो जाओ
आज किसी ने हाल पूछा ख़ुश हो जाओ
किसी नये पर्सन से मिलना हुआ ख़ुश हो जाओ
किसी ने नयी उम्मीद दिखाई ख़ुश हो जाओ
आगे का ना सोच सिर्फ अभी का सोचो
जो चला गया उसे भुला जो अभी है उसका सोचो
रख भरोसा भगवान के निर्णय पर
जो होगा सब अच्छा होगा ये सोचो

-


12 JUN AT 16:32

त्याग दिया अपना वो वजूद
जो सबकी मदत करता था
जो सबके लिए खड़ा रहता था
दूसरे की मुशीबत को अपना समझता था
दूसरे के दर्द को महसूस कर लेता था
त्याग दिया मैने अपना वो वजूद
जो खुद से पहले दुसरो को रखता था

-


23 MAY AT 21:05

ना समझा खुद को ना समझा पाया
औरों को सिर्फ ख़ुश करता रह गया
मन बड़ा जटिल है कभी समझ नही पाया
सबका बना मैं पर मेरा कोई ना बन पाया

-


6 JAN AT 13:17

मन स्थिर मन चंचल आपस में फसा रहे
दिल की बात अलग मन अलग कहे
चित कोमल नियत रहे साफ
कोई कुछ भी कहे हम जो है
हम वही रहे

-


20 OCT 2024 AT 9:02

कभी पूछो एहमियत तुम्हारी
तुम साथ हों इसलिए चलती सांसे हमारी
बसा रखा तुमको इस कदर खुद में
तुम हो इसी एहसास से खुशहाल है जिंदगी हमारी

-


19 OCT 2024 AT 18:51

लिखा था उनके लिए मैने वो प्रेम का पत्र
ना जाने सही समय पर कहा खो गया था
आज मिला अरसो बाद मुझे वो पत्र
आज भी पहले जैसा था अभी भी वैसा है
बदल गया तो बस पत्र पर लिखा हुआ नाम
शब्द तो अभी भी वही है
सम्हाल कर रखा अभी भी उसको
आखिर लिखा था उनके लिए ये वही प्रेम का पत्र है

-


19 OCT 2024 AT 7:12

ना रुके कदम ना थमे कदम,
मंजिल ज्यादा दूर नहीं
होगा सिर्फ तुमसे ही होगा,
वक़्त कमजोर है तू नहीं

-


18 OCT 2024 AT 11:52

खुद के बारे में कभी तो सोचा होगा
खुद को कभी तो अच्छे से देखा होगा
किया होगा तारीफ खुद का कभी
खुद का नजर भी कभी तो उतारा होगा
अगर नहीं किया है ऐसा तो
खुद की पहचान नहीं अभी तक
ज्यादा की बात कुछ नहीं
खुद को सबसे पहले रखा तो होगा

-


17 OCT 2024 AT 9:38

मत भागो, रुक जाओ, खुद से थोड़ी बातें करना सीखो
मत छुपो, आगे आओ, खुद को आगे करना सीखो
जानो खुद को, समझो खुद को, हौसला देना सीखो
नहीं है कोई, तुम जैसा, खुद पे भरोसा करना सीखो

-


Fetching Sanskar Agrawal Quotes