Sanrachna  
657 Followers · 15 Following

read more
Joined 18 August 2019


read more
Joined 18 August 2019
19 APR AT 23:34

तकलीफ में खुद होके भी
पहले उनका खयाल करना
ये मोहब्बत है,
जरा सा उनके मुस्कुराने से
तुम्हारा भी खुश हो जाना
ये मोहब्बत है,
चाहकर न चाहकर भी
न उनसे दूर रह पाना
ये मोहब्बत है,
अपना सब कुछ भुलाकर
उनके लिए मिट जाना
ये मोहब्बत है,
और बेहतरीन न तलाशकर
बस इक उनको ही चाहना
ये मोहब्बत है,
सैकड़ों लोगों की न परवाह कर
उन्हें ही अपनी दुनिया बनाना
ये मोहब्बत है।

-


19 NOV 2024 AT 10:56

आँखें तरस गई...,
दिल भी बेचैन सा है,
कुछ दिन भी तुम्हें न देख पाना,
कई महीनों सा है ।।

-


18 MAY 2024 AT 20:05

now another way of maintaining your own peace.
:)

-


18 MAY 2024 AT 19:55

कि नहीं जानती... ये सही है, या नहीं भी !
कि ये मसरूफ वक्त... कभी रूकता है, या नहीं भी !
पर एक उस दिन... जान के वक्त रुका था... सही में !!

-


15 MAY 2024 AT 15:56

मैंने कहा तो पसंद है!!
तेरी बातें, तेरा ढंग
कुछ वो हसीन यादें
जो मैने बितायी तेरे संग।
हर लम्हा, हर पहर, जिसमें "हम" थे
वो बेशकीमती पल, कहाँ जन्नत से कम थे।
और तेरा... यूंही, अदब से रूठ जाना
फिर मेरा, तेरी इक मुसकान के खातिर
हर कोशिश कर तुझे मनाना।
मुझे आज भी सब याद है
और हमेशा रहेगा
सच्चा प्यार तू मेरा है
और हमेशा रहेगा।।

-


27 NOV 2023 AT 7:14

Somedays felt like beautiful dream
and some I wish they were dreams.

-


27 NOV 2023 AT 6:48

कोई कहो चाॅंद से हमें यूं ना सताया करे,
कि रोज़ हमारी खिड़की पे, वो हरबार ना आया करे।

-


28 SEP 2023 AT 11:14

a person, cash or some pretty things... it's when
you lose yourself, you have nothing.

-


28 SEP 2023 AT 10:45

ना ज़मी, ना आसमाँ, कुछ ख्वाब सा लगा हमें
वो चाँद था... वो चाँद सा, वो चाँद ही लगा हमें

-


25 AUG 2023 AT 18:17

#My_bff 💙
Make shri krishna your everything...he knows the way.

-


Fetching Sanrachna Quotes