तकलीफ में खुद होके भी
पहले उनका खयाल करना
ये मोहब्बत है,
जरा सा उनके मुस्कुराने से
तुम्हारा भी खुश हो जाना
ये मोहब्बत है,
चाहकर न चाहकर भी
न उनसे दूर रह पाना
ये मोहब्बत है,
अपना सब कुछ भुलाकर
उनके लिए मिट जाना
ये मोहब्बत है,
और बेहतरीन न तलाशकर
बस इक उनको ही चाहना
ये मोहब्बत है,
सैकड़ों लोगों की न परवाह कर
उन्हें ही अपनी दुनिया बनाना
ये मोहब्बत है।-
Vo meri ye kalam baya kar jati h...
Har dard..har khushi ... read more
आँखें तरस गई...,
दिल भी बेचैन सा है,
कुछ दिन भी तुम्हें न देख पाना,
कई महीनों सा है ।।-
कि नहीं जानती... ये सही है, या नहीं भी !
कि ये मसरूफ वक्त... कभी रूकता है, या नहीं भी !
पर एक उस दिन... जान के वक्त रुका था... सही में !!-
मैंने कहा तो पसंद है!!
तेरी बातें, तेरा ढंग
कुछ वो हसीन यादें
जो मैने बितायी तेरे संग।
हर लम्हा, हर पहर, जिसमें "हम" थे
वो बेशकीमती पल, कहाँ जन्नत से कम थे।
और तेरा... यूंही, अदब से रूठ जाना
फिर मेरा, तेरी इक मुसकान के खातिर
हर कोशिश कर तुझे मनाना।
मुझे आज भी सब याद है
और हमेशा रहेगा
सच्चा प्यार तू मेरा है
और हमेशा रहेगा।।-
कोई कहो चाॅंद से हमें यूं ना सताया करे,
कि रोज़ हमारी खिड़की पे, वो हरबार ना आया करे।-
a person, cash or some pretty things... it's when
you lose yourself, you have nothing.-
ना ज़मी, ना आसमाँ, कुछ ख्वाब सा लगा हमें
वो चाँद था... वो चाँद सा, वो चाँद ही लगा हमें-