मुलाक़ात अगर सच्ची मोहब्बत से हुई होती,
तो तन्हाई के साये नहीं, दुआएँ कमा लेते।
वो आए ही इस लिए कि चोट दे जाए दिल को,
वरना जख़्म के अलावा भी बहुत कुछ पा लेते।-
मैं उस रिश्ते को सींचना ही नहीं चाहता,
जिसे मैं बढ़ाना ही नहीं चाहता।
जहाँ दिल का सुकून ही न मिले,
वहाँ मोहब्बत का घर सजाना ही नहीं चाहता।-
# # Fading Without Bitterness
Sometimes, the people we once put at the center of our world slowly fade into the background—not out of bitterness, but because we finally learn to live in truth.
We all go through phases where someone becomes our everything. Their words define our moods, their presence feels like the anchor of our days. But life has a quiet way of teaching us that attachments aren’t permanent.
It doesn’t happen overnight. One day, you wake up and realize the urgency you once felt for a message, a call, or a glance has softened. The person hasn’t necessarily changed—your relationship with them has.
And here lies the beauty: letting go doesn’t always mean loss. Sometimes, it means growth. Accepting reality, instead of clinging to what once was, gives us the space to breathe freely.
Fading doesn’t always come with resentment. Sometimes, it comes with gratitude—for the role they once played, and for the strength we now carry within ourselves.
-
कभी एक नाम ही था मेरी दुनिया का आधार,
उसकी एक मुस्कान थी मेरे दिल का त्योहार।
वक़्त ने सिखाया कि सब बदल जाता है यार,
अब वही किस्सा है बस एक सामान्य सा विचार।
-
खो गए हैं खुद में ही तन्हा हो गए है
सूखती हुई दर्द की स्याही के संग
हम खुद से भी रुसवा हो गए हैं
उसके निसा मिटाते मिटाते
हम खुद के ही नक़्श खो रहे हैं-
रिश्ते बस अपनों से हो, ये जरूरी नहीं
रिश्तों में अपनापन हो, ये बहुत जरूरी है-
सर को चूम के जो प्यार जताती हो ना तुम ।
कसम से ताउम्र के लिए अपना बनाती हो तुम ।-
जिसने तुम्हारी खातिर अपनी मां को छोड़ दिया
वो तुमसे क्या ही और कब तक प्यार करेगा..-