तेरे साथ होने पर भी मैं तन्हा रहा
तू गैरों संग हसीं ख्वाब सजाता रहा
मैं आवाज पर आवाज लगाता रहा
तू बार-बार हमें ठुकराता रहा..
मैं काली रातों में तेरी राह निहारता रहा
तू गैरों संग मौज मस्ती मानता रहा..
मैं रो रो कर दिन तन्हाइयों में गुजारता रहा
तू हंस हंस कर कहानी मेरे गमों की सुनाता रहा-
𝕾𝖆𝖓𝖐𝖎 𝖂𝖍𝖘𝖆𝖘𝖍 👻
(𝑆𝑎𝑣𝑖..✿)
2.0k Followers · 145 Following
यूं ही बेवजह नहीं रोती मैं तेरी यादों में
थोड़ा-थोड़ा रोज मरती हूं तन्हा रातों में....
©Sav... read more
थोड़ा-थोड़ा रोज मरती हूं तन्हा रातों में....
©Sav... read more
Joined 18 September 2020
3 HOURS AGO
3 HOURS AGO
जिस पर लिखा था कभी इश्क मोहब्बत प्यार वफा
फाड़ कर फेंक दिया हमने वो पन्ना पूरानी किताब का
-
7 HOURS AGO
कंधा भी तेरा नसीब ना हुआ हमें आंसू बहाने को
अब तो यादें भी कम पड़ती है दिल बहलाने को-
8 HOURS AGO
आकर जब वो मेरी गली में
पल दो पल ठहर जाता है
ज़ोर से धड़कता है दिल पहले
फिर धीरे से संभल जाता है
आकर जब वो मेरी गली में..
-
15 JUL AT 23:58
तू जो बिछड़ गया था तो बिछड़ ही जाता
क्यों तू ठहरा रहा हर आस रहा हर सांस रहा-
15 JUL AT 13:21
नाक में नथनी कानों में झुमका लगती हो राधा के जैसे
दिल चुराया, जान चुराई, लगा लो सीने से दूर रहूं मैं कैसे-