Sankalp   (Sankalp005)
113 Followers · 42 Following

Joined 4 November 2017


Joined 4 November 2017
13 SEP 2021 AT 20:25

Days after his Death I was told,

Even when he Had his last breath,

His Face was smiling and his head held high with Pride,

Every one told he lived like a king and died in peace with nothing to regret.....

............


Years After His Death, I'm telling,

Even if he's no more for the world
he's always in my Breath.

My face is smiling and I feel proud to have his part in me.

Dear, Everyone He was the king, he is the king and He will be the king

-


31 AUG 2021 AT 21:57

The bittersweet side of appreciating life

is that, the most precious moments of life,

are hardly captured by any artificial camera..


So relax.....

Close your eyes and remember those moments,

they are always there,
in your eyes ,
in your mind ,
in your soul ,
in your smile,
in your tear....

This is called life ....Life is what it is .....Cheers 🍻

-


23 MAY 2021 AT 21:42

He kept on adding Dreams to the "wishlist",

But when it came to "checkout",

he minimised the "Life's" screen,

And after sometime,

the "Reality" Closed the application.

-


21 JAN 2021 AT 20:39

For the HAPPINESS,
His selfish mind Wondered ,

In between,

He forgot His HEART ,

The Heart forgot to SMILE "freely" ,

The Smile died CRYING "silently",

And Guess what,

In the end,
The mind Succeeded but Paid "HEAVILY",
And the Happiness cried "LOUDLY"....

-


3 JAN 2021 AT 18:53

Sometimes the mind don't realise the way it sinks deep ,

Only when it tries to be the lifeboat for someone's Titanic ....

-


28 DEC 2020 AT 23:09

At 2 am finally after loosing all their patience ,

The lamp on the table ,

The pen in between fingers,

The eyes behind the glasses

And,

The mind Steaming way above the angry vibes ,

Asked him,

Why should they Suffer for
The HEART which is still holding on those Heavy DREAMS ????

-


15 SEP 2020 AT 12:09

आज उन महानायकों का दिवस है , जो धरती पे किए जाने वाले हर कार्य में अपनी निपुणता दिखाते मिलेंगे ,

राशन के दुकान से लेकर इसरो के विमान तक कौन?
इंजिनियर

रोड पर मंडराने वाले से लेकर, रोड बनाने वाले तक कौन?
इंजिनियर

डिग्री लेकर पकौड़ी बेचने वाले से लेकर, एक ही डिग्री से हर छेत्र में डंका पीटने वाले कौन ?
इंजिनियर

पान की दुकान से लेकर गूगल और माइक्रोसॉफ्ट की शान कौन ?
इंजिनियर

बेरोजगारों के सरदार से लेकर , रोजगार देने वाले कौन ?
इंजिनियर

इंस्टाग्राम और फेसबुक के मेमे पेज बनाने वाले से लेकर, लाखो कोडिंग लैंग्वेज बनाने वाले कौन ?
इंजिनियर ....

सादर प्रणाम है ऐसे योधायों को, ये हैं तो हर छेत्र में खुशहाली है , वरना तो बस बदहाली ही बदहाली है ....

-


12 SEP 2020 AT 23:34

आपको पता है दादाजी ?

माँ पापा ने मुझे पढ़ना लिखना सिखाया,
पर क्या पढ़े और कैसे लिखें ये आपने बताया ..

दोस्तो ने दोस्ती करना सिखाया,
पर उसे निभाते कैसे ये आपने बताया..

परीक्षा की घड़ियों ने मुझे डरना सिखाया ,
पर उस डर को भी कैसे डराते, ये आपने बताया..

जीत ने हंसना और हार ने रोना भी सिखाया,
पर हार और जीत दोनों में कैसे मुस्कुराते ये आपने बताया..

बढ़ते उम्र ने जाने अनजाने गलतियां करना सिखाया ,
पर उन गलतियों को सुधार कर आगे बढ़ना आपने बताया ..

बदलते वक़्त के करवट ने, जिम्मेदारियों का बोझ उठाना सिखाया,
पर उन्हें पूरा कैसे करते ये भी जाते जाते आपने ही बताया..

माना आप दूर चले गए, पर देखना आप मैं
भटकुंगा नहीं कभी,
क्योंकि मुझे खुद के पैरों पे खड़ा होना भी आपने ही बताया...

-


28 AUG 2020 AT 18:38

क्या कहूं जनाब ,
बदलते वक़्त की ही तो बात है,
हम अपनो के वास्ते उनके सांचे में ढलते चले गए,
और वो उसी रफ्तार से बदलते चले गए ,

हम उनके गुनाहों को कबूलते चले गए,
और वो हंसते हुए उन्हें दोहराते चले गए..

सच्चाई और वफादारी की गवाही भी नहीं दी मैंने अभी तो ,
और वो मोहब्बत की आड़ में अकेलेपन का अहसास देते चले गए ..

-


26 JUL 2020 AT 17:05

हर सुबह ,
तेरी हंसी मेरे कानों को जगाती रहीं ,

हर दोपहर ,
तेरे घर लौटने की फ़िक्र, मेरे धड़कनों को बढ़ाता रहा,

हर शाम,
तेरी कहानियां ,मेरे लबों को हंसाती रही ,

हर रात,
तेरे सपनों में मैं आशियाना बुनता रहा ,

और क्या कहूं ,

तुझसे दूर होकर भी हर रोज़ तेरे करीब आता रहा,

मैं तुम्हारा , मैं तुम्हारा , मैं तुम्हारा रहा .....

-


Fetching Sankalp Quotes