फिर मेरे हिस्से में आएगा
समझौता कोई,
आज फिर कोई कह रहा था
समझदार हो तुम !
To be continue ....-
अपनी इच्छाओं को सीमाओं में बांध कर रखो ,
नही तो ये शौक किसी दिन गुनाह करा बैठेंगे...!
To be continue.....-
मैं खुद से खुद में उलझा हुआ ,
हर पल खुद की करता रखवाली हूं।
मैं खुद से खुद में भरा हुआ ,
मैं खुद ही खुद में खाली हूं ।
कभी पांच सितारा में बैठा ,
कभी ठेले पर पीता चाय मैं ।
कभी महंगी गाड़ी में चलता ,
कभी पैदल चलता जाऊं मैं ।
कभी जून की चमकती धूप मैं ,
कभी सावन का पानी हूं ।
कभी मंद - मंद बहती हवा मैं ,
कभी पेड़ो से टकराता आंधी हूं ।
मैं खुद से खुद में उलझा हुआ
हर पल खुद की करता रखवाली हूं ....
To be continue.....
-
वो मुझे दौलत का गुरूर दिखा रहा है...,
उससे कहो कि मैं कोहिनूर ठुकरा के आया हूं !
और जिस जश्न से वो जला रहा है दीप...,
उससे कहो कि उधर हवाओं को बांध के आया हूं !-
अपनी निगाहों को एक चेहरे पर रखो...
हर सूरत पर लूट जाना वफ़ा की तौहीन होती है !!
To be continued....-
स्वप्न टूटे नींद से, हम बिछड़े भीड़ से..!
खत्म हुए श्रृंगार सभी, और भर गई आंखें नीर से..!!
हम यूं खड़े-खड़े बहार देखते रहे,
पंछी भी उड़ गए अपने ही नीड़ (घोंसला) से..।
आंख भी खुली ना थी, कि हाय धूप ढल गई..!
पांव जब तलक उठे, कि ज़िंदगी फिसल गई..!!
पात - पात झर गए, कि शाख - शाख जल गई ,
चाह तो निकल सकी न, पर ये उम्र निकल गई..।
To be continue....
-
ये किसी और की नही अपने जर्सी नंबर 45 की है कहानी,
और इस कहानी में 264 रन की वो पारी जरूरी है सुनानी।
पहले कुछ innings में निराशा थी, पर आशा अभी पूरी बाकी थी...!
जिंबॉब्वे के खिलाफ वो पहली century छोटी सी झांकी थी।
2019 और 2023 के 50 over के World Cup से बाहर होना दिल पर बहुत भारी थी,
पर रुको जरा, सब्र करो, क्योंकि अब तो Pull shot की बारी थी।
2024 के T-20 World Cup पर फिर किया हमने कब्ज़ा,
जो चीज़ इसमें दिखती है ना, वो है इस खिलाड़ी का जज्बा।
29 जून को जब बात इनके retirement पर आया तो पूरा हिंदुस्तान एक साथ रोया...
Picture अभी बाकी है मेरे दोस्त क्या हुआ थोड़ा वक्त जो हमने खोया ,
एक दौड़ आपके पहले भी था, और एक दौड़ आपके बाद आया,
पर इतना sure है 'Hitman' जैसा शायद ही कोई आया....
To be continue....
-
जीत की हर बात पर लिखा जाएगा
मेहनत के सम्राट पर लिखा जाएगा
जब जब बात आएगी बड़े खेल खिलाड़ी की,
तब तब 'भारत' के 'विराट' पर लिखा जाएगा...
To be continue....-
बड़ी मन्नतों के बाद मिलने आई है ये बारिशें...,
खुदगर्ज जवाना घरों में जा छुपा ....!!
To be continue.....-
बड़ी मन्नतों के बाद मिलने आई है ये बारिशें...,
खुदगर्ज जवाना घरों में जा छुपा ....!!
To be continue....-