sanju   (......)
786 Followers · 53 Following

Joined 19 October 2021


Joined 19 October 2021
28 MAR AT 11:29

जैसे वे रुमाल धीरे धीरे पुराना होता है
लोग पोछे में फेक देते है..
खुद का स्वार्थ खतम होते ही...

-


6 JAN AT 12:06

तुम्हें खोजता था मैं,
पा नहीं सका,
हवा बन बहीं तुम, जब
मैं थका, रुका ।

मुझे भर लिया तुमने गोद में,
कितने चुम्बन दिये,
मेरे मानव-मनोविनोद में
नैसर्गिकता लिये;

सूखे श्रम-सीकर वे
छबि के निर्झर झरे नयनों से,
शक्त शिराएँ हुईं रक्त-वाह ले,
मिलीं – तुम मिलीं, अन्तर कह उठा
जब थका, रुका.....

-


22 NOV 2024 AT 16:14

यू राह देख देख कर
उम्र बीत रही है,तेरे बगैर ना पूछ जिंदगी कैसे बीत रही हैं जैसे एक एक दिन सावन में बारिश का सूखा पड़ा है जीवन में..

-


6 NOV 2024 AT 14:00

जिंदगी में जैसे जैसे समझदारी बढ़ती जाती है
वैसे वैसे मन आत्मा को एक मौन की तरफ ले जाता
है....

-


11 OCT 2024 AT 13:22

पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तौलो
ये संबंधों की तुरपाई है षड्यंत्रों से मत खोलो
मेरे लहजे की छेनी से गढ़े कुछ देवता जो कल
मेरे लफ्जे में मरते थे वो कहते है कि अब मत बोलो..

-


9 OCT 2024 AT 9:33

कई सारे गुनाह सारी उम्र परदे के पीछे एक
राज की तरह रहते है,
मगर जिस दिन परदा उठ जाए और
राज खुल जाय तो आपके पैरों तले से जमीन खिसक
जाती है...

-


9 OCT 2024 AT 9:18

“जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते “

-


6 OCT 2024 AT 14:57

कुछ जख्म
कुछ दर्द
कुछ यादें
कुछ बाते कुछ गम
कुछ वादे सब को भूलने में कई बार एक
अरसा निकल जाता है या तो
मर ने के बाद साथ जलती है...

-


10 SEP 2024 AT 11:39

कुछ हप्तो से हमने हमारी जिंदगी का सब से कठिन समय देखा है,
लगता है हमारा भगवान भी हमसे रूठ गया है...

-


24 AUG 2024 AT 19:43

ये जो तुम प्यार समझ रहे हो ना
वो और कुछ नही
एक नजर का एक रंगीन धोखा है..

-


Fetching sanju Quotes