Sanjeev Rai Tinku   ((संजीव बिहारी))
17 Followers · 16 Following

Joined 3 March 2020


Joined 3 March 2020
29 MAY 2022 AT 23:58

ये सोचना गलत है, कि तुम पर नज़र नहीं...

मसरूफ हम बहुत हैं, मगर बेखबर नहीं....

-


12 JUN 2020 AT 22:19

अपनी पहचान बनाने
वो अपनो से दूर है

घर का एक हिस्सा
अभी नजरों से दूर है

-


7 AUG 2021 AT 23:12

भाला फेंक के आसमान के दो टुकड़े कर देते हैं

फिर से साबित हुआ कि हम राणा प्रताप के बेटे हैं

"जियो शेर"
"नीरज चोपड़ा"

-


7 AUG 2021 AT 1:52

उगी थी ज्योति जग को तारने को

न जन्मा था पुरुष वह हारने को

-


3 APR 2021 AT 9:28

आओ पतझड़ में कभी हाल हमारा देखो

ख़ुश्क पत्तों के सुलगने का तमाशा देखो

-


10 FEB 2021 AT 21:49

नहीं आएगी याद तो बरसों नहीं आएगी

मगर जब याद आओगे तो बरसों याद आओगे

-


2 OCT 2020 AT 19:00

हो कानून ऐसा के हर गुनेहगार का हिसाब हो

गर हो कोई मजलूम तो उसके साथ भी इंसाफ हो

-


30 SEP 2020 AT 13:16

बहरी हो गई सरकार भैया, गूंगा हो गया देश

तुम फूलन बन जाओ बिटिया यही बचा है शेष

हाथ राक्षस

-


28 SEP 2020 AT 21:17

उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें

वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया

-


28 SEP 2020 AT 15:00

*आपसे भी खूबसूरत, आपके अंदाज़ हैं*

जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई एवं

शुभकामनाएँ

लता दीदी 🌹🙏

-


Fetching Sanjeev Rai Tinku Quotes