Sanjeev Mishra   ($απj££v P@πdit)
41 Followers · 11 Following

®everyone has a crush in his/her past.
Joined 8 August 2018


®everyone has a crush in his/her past.
Joined 8 August 2018
7 DEC 2021 AT 23:46


बिछड़ कर उसका दिल लग भी गया तो क्या लगेगा !
वो थक जाएगा और मेरे गले से आ लगेगा !!

मैं मुश्किल में तुम्हारे काम आऊं या ना आऊं !
मुझे आवाज दे लेना तुम्हे अच्छा लगेगा !!

-


2 DEC 2021 AT 8:24

The only difference between love and reality is that if the person who performs is 'responsible' then love become unblemished otherwise reality will be in front of you as 'Reality' and it will hurt you a lot.

-


24 OCT 2021 AT 9:20

Sometimes we have a lot of affection for someone but we can't express it.
Sometimes, even after loving someone very much,but we're not able to tell it.
Despite this, we kill our feelings in own heart.
It's common to kill feelings in own mind, but by expressing it, giving happiness to the mind is not easy for everyone.
This kind of fellings is also called true LoVe.
🌻

-


24 OCT 2021 AT 8:43

मैं तुझमे जबसे खोया था ,
खोया फिर मैं कही नहीं !

वो दिन था जब मै तेरा था ,
फिर हुआ किसी का कभी नहीं !!

-


14 MAY 2021 AT 9:33

:•: इन्हें मूर्ख कहें या धूर्त :•:

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों के धन को छल कपट करके हड़प लेते हैं, और जब उसे लौटाने को हो तो उसे ही अपना दुश्मन कहते हैं, किन्तु वो यह भूल जाते हैं कि उन्ही के धन से तुम्हारा भविष्य उभरा हैं !
किन्तु इस छल-कपट को वो खुद कि सफलता का श्रेय देते हैं, यह भूल जाते हैं कि उनकी इस झूठी सफलता में उनके संपूर्ण परिवार का श्रेय होता है जो अपने हिस्से का अंश भी उसकी झूठी असफलता को छिपाने में न्यौछावर कर देते हैं !
इसके पश्चात उनके भीतर घमंड की भावना का जन्म होता है जो उन्हें, उन्ही के क़रीबियो से दूरिया बढ़ाने पर मजबूर करता है और अन्ततः वो बिलकुल अकेले हो जाते हैं !
बावजूद इन कारणों के यदि कोई उनसे सौहार्दपूर्ण बात करने की अभिव्यक्ति करे तब वो खुद को श्रेठ की श्रेणी में अव्वल दर्जे का स्थान देते हैं !

-


3 MAY 2021 AT 19:38

ना मेरे सामने उसकी बात होगी, और ना मैं उसकी बात करूँगा

माना चाहता आज भी उसे बेपनाह हूँ ,

मगर अब उसके वापस लौट आने के लिए , उससे क्या ही मै कहूँगा


-


20 JAN 2021 AT 14:44

हर कोई , 'हर किसी' को याद नहीं करता !

'हर किसी' की याद में 'हर कोई' नहीं होता !!

-


4 DEC 2020 AT 12:43

मैने कहा भी था कि 'निकल' चलते हैं यहाँ से......

मगर , ए-दिल ! तेरे लिहाज़ मे 'मारा' गया हूँ मैं.......

-


5 AUG 2020 AT 9:43

राम राष्ट्र की संस्कृति , राम राष्ट्र के प्रमाण है ।
राम मंदिर का मतलब , भारत का नवनिर्माण है ।।

-


1 AUG 2020 AT 23:08

क्या ही कहें कि तुम हमपर कितना जुल्म ढा रहे हो ,
मेरे ही सामने किसी और को गले लगा रहे हो ।

-


Fetching Sanjeev Mishra Quotes