दिखावे की दुनिया में,
कुछ दिखावे मैं भी करता हूं...
जो जैसे मिलता है मुझको,
वैसे ही मैं उसको मिलता हूं...— % &-
कुछ हादसों से गिर गये हम,
मोहसिन जमीन पर...
हम भी रश्के-आसमान थे,
अभी कल ही की तो बात है...
— % &-
मैं शिकायत क्यूँ करूं,
ये तो किस्मत की बात है..
मैं तेरी सोच में भी नहीं,
तू मुझे लफ़्ज-लफ़्ज याद है..— % &-
दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा
वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा
— % &-
Don't invest yourself
in wrong people.
if you invest yourself in
wrong people.
they break you into pieces
and they torn you apart in such away
it takes years and years
to get back together— % &-
ज़ख़्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है,
थोड़ा क्या ज्यादा क्या.. — % &-
middle class आदमी की आधी जिंदगी तो,
"बहुत मंहगा है"
यही बोलने में निकल जाती है...
-
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता,
और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है..
-
गांठ अगर लग जाये तो, रिश्ते हो या डोरी..
लाख करें कोशिश,खुलने में
वक्त तो लगता है...!
-
हँसना आता है मुझे,
मुझसे ग़म की बात नहीं होती,
मेरी बातों में मज़ाक होता है,
मेरी हर बात मज़ाक नहीं होती...-