Sanjeev Bansal   (संजीव बंसल)
112 Followers · 25 Following

कृष्णमय राधे राधे
Joined 27 March 2019


कृष्णमय राधे राधे
Joined 27 March 2019
15 JUL AT 0:05

जिंदगी में कुछ ऐसे अपनों का साथ जरूर रखो,
जो दिल की बात ऐसे समझे जैसे
Medical Store वाले Doctor
की Handwriting समझते हैं..!!
Raadhey Raadhey

-


13 JUL AT 0:40

... रीता कैलाश झुनझुनवाला

-


13 JUL AT 0:37

बुधवार 05 नवंबर से बृहस्पतिवार 13 नवंबर 2025
दोपहर 02 बजे से सांय 06 बजे तक

कथा स्थल
श्री खाटु श्याम बिहारी मंदिर के सामने
गोला रोड, समस्तीपुर

-


13 JUL AT 0:28

परम पूज्य महंत भरत शरण जी महाराज

-


10 JUL AT 15:18

आज दिनांक 12.07.2025 को एक बैठक है, जिसमें आगामी आने वाले हरियाली तीज महोत्सव की तैयारी के विषय में आप लोगों की भागीदारी एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा कर उसे सफल बनाने का प्रयास किया जाये

-


9 JUL AT 15:45

आपकी बुद्धीमता और मार्गदर्शन ने मेरी यात्रा को आकार दिया है, और मेरे जीवन को समृद्ध बनाया है..
इस शुभ दिन पर मैं आपके निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं ..!!

-


4 JUL AT 15:20

Mantu.bansal@gmail.com

Samastipur

Regards & thanks
Sanjeev Bansal

-


2 JUL AT 10:32

Doctor's Day

Doctor's day केवल धन्यवाद
का दिन नहीं, यह श्रद्धा और कृतज्ञता का अवसर है,

जब जीवन डगमंगाता है तब डॉक्टर ना
इलाज करते हैं ब्लकि विश्वास भी देते हैं.

उनके ज्ञान, धर्य और मानवीय संवेदना से ही
जीवन की डोर बंधी रहती है,
हर नब्ज में वो सिर्फ धड़कन नहीं
उम्मीद भी तलाशते हैं..

समाज के इन मौन प्रहरियों
को नमन 🙏🙏

-


30 JUN AT 10:05

ध्यान, ज्ञान,धर्य और कर्म
सब गुरु जी की ही देन है..

-


11 JUN AT 23:11

मेरे गोविन्द.. तेरे वायदे तू ही जाने..
मेरा तो आज भी वही कहना है,
जिस दिन सांस टूटेगी उस दिन ही तेरी आस छूटेगी..

ये सच है गोविन्द..
किसी की आदत लगने में वक़्त नहीं लगता, मगर छोड़ने में ज़िन्दगी खत्म हो जाती है..!!

-


Fetching Sanjeev Bansal Quotes