ख्वाइशें तो बेहिसाब थी तेरे होने पर ✍️
जब दूर हुई तो खुदसे भी उमीद छोड़ दी-
*=========≠~~=====
!!"ᴄʀᴇᴀᴛɪᴠᴇ ℓєαяиєя"!!
!!"⭕+ 𝚄𝚗𝚒𝚟𝚎𝚛𝚜𝚊𝚕🌍 !!
==≠... read more
कि जो भी, दिल❣️में है तेरे
उसे लब्जों 🤗 में उतार लेना ।
कम्बख्त, ये सांसें कब रुक जाये
ये भला कौन जान पाया है।।💯-
जिंदगी में----- 🌍❤️
खुदसे कभी दूर मत होना😒
आप---- 🙂❣️
किसी को भी पा सकते हो ☝🏻
मगर खुदको कभी भी नहीं 💯-
बिछड़ने की तो हजारों बजह हैं
साथ रहने की बस एक वजह दे दो
मांगे भले कोई भी रव से मुझे
मैं हमेशा तुम्हे मिलूँ बस ये दुआ दे दो-
!!! हिम्मत !!!
अब दूरियों से डर नहीं लगता 🙂
बस पास 👩❤️💋👩 रहकर
दर्द सहने की हिम्मत नहीं है मुझमें
💔😒✍️-
!!! रूठना !!!
उसे ये गलत फैमी है कि मैं मनाता अच्छा हूं
मगर सच तो ये है कि उसे रूठना नही आता-
एक वक्त था जब कदमों कि आहट तक महसूस कर लेते थे
मगर आज पास होते हुए भी हम उन्हे महसूस नहीं
कर पाते-
कदम बड़ा सोच समझके रखना मेरे दोस्त
रास्ते की चोट का , इतना गहरा घाव नहीं
लोगों के दिए जख्म , हमेशा गहरे होते हैं।-
!!! हक !!!
अब तो हक भी जताना छोड़ दिया हमनें 🙁
जब लगा कि पराया समझने लगे हैं वो मुझे-