निस्वार्थ प्रेम का नाता संसार में सभी संबंधों से पवित्र और श्रेष्ठ होता है ।
-
तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे...-
सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान,
हर कोई उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है।-
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद..-
तलाश कीजिए सुकून की......
यह जिंदगी के मसले तो कभी हल नहीं होंगे ।।-
जिनका हरियाणा पुलिस में सिलेक्शन हुआ है उनको
हार्दिक बधाइयां और जो थोड़ा सा चूक गए हैं वह निराशा ना हो और मेहनत करें।
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा, थक कर न बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर, मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।।-
कभी कभी सोचता हु, की फोन मिलाऊ उसे
और रो दू उसके सामने।।
फिर सोचता हु, की जिसे मेरे होने या न होने से कोई फर्क नही पड़ा तो मेरे रोने से क्या फर्क पड़ेगा।।
-
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं...
जो वादा तो एक भी नहीं करते
मगर निभा सब देते हैं..!-