जब जिंदगी दर्द दे तो क्या किया जाये,
चलो दर्द को जिंदगी बनाकर जी लिया जाये..!-
બોલે તો કાંકરિયા નો નંગ 😉
#चाय प्रेमी
#જેરી નો પ્રેમી
#hindi shayri
जब जिंदगी दर्द दे तो क्या किया जाये,
चलो दर्द को जिंदगी बनाकर जी लिया जाये..!-
देखा ईद का चाँद तो मांगी ये दुआ रब से,
देदे तेरा साथ ईद का तोहफा समझ कर
चांद मुबारक।
-
Ripley तो दूर की बात है
Message seen तक नहीं करते
क्या पता शायद उन्हें हम से भी अच्छा कोई मिल गया हो""-
तुम जिसके seen करने का wait कर रहे हों,
वो और किसी के Ripley का wait कर रही है!
-
मोहब्बत हमारी कुछ यूं मात खा गईं
दोनों राज़ी हुए तो
साली जात आ गई !-
વાતો જ ખાલી એ મનભરીને કરે છે મારી જોડે
બાકી દિલમાં તો એના કોઈ બીજું જ વસેલું છે.-
शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है..!-
ये तेरा इश्क धीरे धीरे मुझे जला रहा है
पर पता नहीं क्यों इस आग में
जलने में भी मजा आ रहा है-