sanjay parihar   (Mr.parihar)
156 Followers · 52 Following

read more
Joined 9 September 2018


read more
Joined 9 September 2018
14 JUN 2022 AT 22:32

यू अकेले नहीं जागा करते रातों में ।
कहते है,
अकेले में वक्त ठहरा हुआ लगता है ।

-


14 JUN 2021 AT 0:12

तुम में और चाय में जायदा अंतर नही हैं...
वो दिमाग चला देती हैं.
और
तुम दिल..

-


25 MAY 2021 AT 19:47

क्यों अपनी परेशानी को लेकर बैठ जाते हो..
इंसान हो, चाय थोड़ी हो....

-


22 MAY 2021 AT 1:25

बैचैन हु तन्हा हु... खुद की तन्हाईयों से लड़ लेता हु.

तुम भले ही बोलो ना मुझसे कुछ में आज भी तेरी खामोशी को पढ़ लेता हु.

-


16 MAY 2021 AT 20:52

मेरे चहरे की तब्बसुम लौट आती हैं
ज़ब उसकी तस्वीर देख लेता हूं.

-


29 APR 2021 AT 23:35

अभी भी आती है उसकी याद
क्योंकि
उसकी आँखों का नशा अभी भी ज़ेहन में है.

-


27 APR 2021 AT 11:16

" आज जरुरत किसी और को है
कल शायद हमें हो "

#dontate plasma
(Covid recovered person )

-


23 APR 2021 AT 1:15

समझ जाओ ना, अभी हों समझने के लिए तुम..
और तुम्हे समझाने के लिए अपने भी...

-


8 APR 2021 AT 0:22

मुखबिर हो जाये जुबां तक तो अनजान सा हैं,
तेरे मेरे बीच में जो इश्क़ हैं वो बेनाम सा हैं.

-


26 MAR 2021 AT 14:00

" में " एक तलाश हु

कहने को तो ज़िंदा हु ' में ' मिट्टी से बना लिबास हु..

जाने कब से ढूंढ रहा हूं 'में ' खुद की ही तलाश हूँ.

-


Fetching sanjay parihar Quotes