A bee in dilemma
Around the hive of doubts hovers.
Over it Brooks of honey
Never sprinkle their showers.
As an arrow under influence of slumber
Never hits the target towers.
Hands indulged in prickling
However Surely succeed to reveal
Their pretentious powers,
But finally fail to find
A feel of fragrant flowers.
Nectar
-
घमण्ड
फूले मनुज घमण्ड में, पावे नहीं प्रसार।
नेकी के पाखण्ड में, रहे सदा बीमार।
रहे सदा बीमार, रोग दूजों में झाँके।
कर न सके उपचार, स्वयं को बेहतर आँके।
कह संजय कविराय, हैसियत अपनी भूले।
सीमाएं बिसराय, व्यर्थ में मानुस फूले।
संजय नारायण
-
Only the half you reveal,
The other half you conceal,
You say you say truth,
You know a big liar you are.-
जब आप आस रखने वाले को निराश नहीं करते तो यही आस आस्था में परिवर्तित हो जाती है यही व्यक्ति की सबसे बड़ी उपलब्धि है जो किसी को भयभीत करके प्राप्त नहीं की जा सकती।
-
चेहरा समूचा उसका सना पीकदान है
सूरज पे थूकने का जिसको गुमान है
खुद की कमाई पाप की उंगली हमारी सिम्त
हरकत बता रही है गज़ब खानदान है
संजय नारायण-
छोड़कर साथ गर हमसफ़र जाएगा।
जो भी जिंदा बचेगा वो मर जाएगा।।
ये जो तन्हा हुईं महफ़िलें शाम की।
दिल में धड़केंगी बस धड़कनें नाम की।
मौत उसके लिए गोद आराम की।
जिंदगी इक नदी विषभरे जाम की।
पार निकलेगा जो डूबकर जाएगा।
जो भी जिंदा रहेगा वो मर जाएगा।।
रात जब याद की रागिनी गाएगी।
चाँद की चाँदनी दिल को झुलसायेगी।
फ़ौज तारों की अंगार बरसाएगी।
हसरतों का चमन ख़ाक कर जाएगी।
ख़ाक मलते हुए दिन गुजर जाएगा।
जो भी जिंदा बचेगा वो मर जाएगा।।
संजय नारायण-
Friends are few, foes are many,
I never hurt ego of any.
Even a foe's bowed neck I never expect,
Let folks retain their self -respect.-
Even deadly waves of ocean of your eyes
Only a fool will have a wish to escape
Fortunate will eagerly drown himself
Into such wonderful unknown.-
You always try to console me saying
that you would come,
And please me with your short company.
How is it possible for a few moments to quench
The thirst of centuries?
-
निग़ाहें, दिलों की भावनाएं पढ़ रही हैं
अनहोनियों की आशंकाएँ बढ़ रही हैं
अपराधियों के साथ हाकिमों की हमदर्दियाँ
मासूमियत के सर बलाएँ मढ़ रही हैं
संजय नारायण-