सीधा होना भी,
बहुत टेढ़ा काम है..-
बरसो से बंजर उरु भूमि में
व्यर्थ स्नेह बीज गड़ती।
तुम दुनिया में रह कर
दुनिया से पूछो कि दुनियादारी
क्या है! बस यही दुनियादारी है।-
सबसे खतरनाक है आपको कोई अच्छा लगना,
क्योंकि आज के समय में कोई भी अच्छा नहीं होता
बस अच्छा होने का दिखावा करते हैं!!-
यार फिर बलात्कार हुआ है
किसी लड़की के साथ
तो चलो इंसाफ मांगते है
वो कैसे
अबे कुछ भीड़ जुटायेगे
उस लड़की की एक फोटो लगायेंगे
एक हार तुम चडाना एक हम चडायेंगे
कुछ वेदना के गीत गायेंगे
कुछ नारे वारे लगायेंगे
सड़को पे हुडदंग मचाएंगे
और अपने अपने घर चले जायेंगे
अबे इंसाफ कहा मिला फिर
मिल जायेगा धिरे धिरे
जैसे सब को मिला है
इसे भी मिल जायेगा
तुम बस मांगते रहना
इंसाफ !!!
केंडिल जला के, दिए जला के नारे लगा के ।-
वो जान चुका है
हम लोग कायर है
और डरे हुवे है
हम कुछ नही कर सकते
इसलिए जब उसकी मर्जी होती है
वो नोच खाता है हमारी बेटियों को
और छीन लेता है उनसे उसकी सांसे
बेखौफ हो के
आज के मुर्दा समाज को वो पहचानता है
हम क्या करेंगे इसके बाद
वो जानता है
थोड़ा नारे बाजी, कुछ दिए केंडिल जलायेगे
कुछ वेदना गीत गायेंगे थक जायेंगे और
अपने अपने घर चले जायेंगे सो जायेंगे
और व राक्षस हमारे सोने के इंतजार में
वो फिर एक शिकार को तैयार है!!!
-
सोशल मीडिया
अथाह सागर है झूट का
अब कोई इसमें सच
परोस दे तो
वो भी झूट ही
लगता है!!!-
अनंत को एक छण में पाना चाहता हूं,
मैं पापी भी शिव का हो जाना चाहता हूं।-
आज मुझे मेरे नाम से
मेरा नाम जो खो सा गया था
जिंदगी की भाग दौड़ में,
में भूल गया था जिसे
समेटते जिंदगी के इस छोर को उस छोर से
जितने मिले लोग मुझे
उतने नाम भी मिले
पर आज लगा कुछ खास व नाम आम
बोलो न किसने लिया आज मेरा नाम !!-