Sanjay Kumar Jain   (#यायावर_दिल #SanjayJain)
574 Followers · 47 Following

read more
Joined 12 July 2019


read more
Joined 12 July 2019
10 JAN AT 23:59

आज से एक नया अध्याय लिखने की सोच रहा हूं पता नहीं कितना लिख पाऊंगा या शायद ज्यादा हिम्मत न ही जुटा पाऊं शब्द जोड़ने की। जीवन में ये बड़ा बदलाव आया है कि हमारी माताजी को कैंसर से आकर खटाक से जकड़ लिया है। हमें ज्ञात हुए कुछ दिन ही हुए है और सारे रास्ते भी अब बंद हो चुके है तो बस अब कुछ दिन ही बचे है उनके साथ। इसलिए जी रहा हूं इन लम्हों को क्योंकि पता है ये तो सच में लौट कर नहीं आएंगे। क्या लिखूं आंख तो अभी से भड़ने लगी है। वो फिल्मों में कहते है कल हो न हो पर यार जब पता हो न कि कल नहीं ही होगा तो अब बिखरने लगता है। दिन पर दिन करीब आती मौत को देखना बहुत कठिन है। चिता तो एक दिन जलती है पर उसकी चिंता में आदमी हर दिन जलता है। जब कोई इंसान जाता है अश्रु वेग फट पड़ता है पर जब किसी इंसान के जाने की आशंका मात्र में रोज जो आंसु बहते है उनसे कभी कभी तो लगने लगता है क्या वक्त आते आते ये खत्म तो नहीं हो जायेंगे ना। मां तो मां होती है यार मां को कैसे खो सकते है पापा पहले ही चले गए और अब ये भी छोड़ जाएगी। आधी रात को औंधे मुंह उठ कर बोलते ही मेरे लिए कुछ भी बना देने वाली तो कोई नहीं आएगी न पत्नी के साथ जो रिश्ता होता है वो कभी मां का परिपूरक नहीं हो सकता। उस रिश्ते की अपनी परिधि है खूबसूरती है पर बीवी कभी वो नहीं ममता नहीं दे सकती जो मां दे सकती है

-


28 FEB 2024 AT 0:16

सोचा न था कभी हम भी इतना बदल जायेंगे
मिलेगी वो रास्ते में बिन नजर मिलाए गुजर जायेंगे
इश्क को मात दे कभी हम भी इतना आगे बढ़ जाएंगे
सब कुछ खो कर ही सही हम भी जीना सीख ही जायेंगे

-


17 FEB 2024 AT 23:32

दूल्हा फिल्मी, दुल्हन फिल्मी, रिवाज रस्म फिल्मी...फिर अगर रिश्ते, एहसास भी फिल्मी निकलें तो दोष किसी का कैसे हुआ ?

-


2 JAN 2024 AT 0:14

निकाह न फेरे
फिर भी तुम रहे मेरे

-


28 NOV 2023 AT 10:51

थक गया हूं करते करते दो नावों पर जिंदगी का सफर
सोच रहा हूं मुक्ति पा जाऊंगा डूबो दूं खुद ही इसे अगर

-


27 NOV 2023 AT 21:23

कितना किस्मतवाले होते है वो
जो जिंदगी भर उनके साथ रह पाते है
जिनको खो देने के ख्याल भर से कभी वो खूब रोते थे

-


26 NOV 2023 AT 22:19

गुस्सा शब्द है
प्यार निशब्द है

-


7 JUL 2023 AT 1:56

उस दिन जो भी हुआ तुमने उसे गुनाह बना दिया
गलती हो भी गई तुमने तो उसे अपराध बना दिया
मुझे तो शायद उस वक्त कुछ होश नही था
पर तुमने क्यों खुद को नहीं रोक लिया था
फिसल कर लब यूंही तो लब से छू नहीं गए थे
तुम भी तो उस आग में बाती बन कर जले थे
टूट कर मैं जब बिखर रहा था बाहों में तुम भी तो जकड़ रहे
हर हरकत को बस तुम्हारी सहमति समझ भूल कर रहे थे

उस दिन जो भी हुआ तुमने उसे गुनाह बना दिया
गलती हो भी गई तुमने तो उसे अपराध बना दिया
सब कुछ इतना अचानक हो जाएगा कुछ अंदेशा भी नही था
इस आग की लपट से होने वाली बरबादी का अंदाज नही था
गर छुपा नही सकते थे इसे एक खूबसूरत याद बना कर
उससे भी बड़ा अपराध तो न करते इसे अपराध बता कर

-


1 DEC 2022 AT 9:15

ये सफ़र यहां खत्म हो रहा है। कइयों से मुलाकात हुई कईयों से बात हुई लिखते लिखते दोस्त बने। उनके बारे में तल्लीनता से जाना दिल के गम बांटे सुकून के कुछ पल बिताए। कुछ से न बात हुई न मुलाकात हुई फिर भी जैसे उनकी लेखनी से दोस्ती हो गई रोज पढ़ते लाइक करते कभी कभार एक टिप्पणी छोड़ देते। ये जैसे एक अलग परिवार था अनजानों से भी कुछ अलग जान पहचान थी। याद आयेंगे सभी जान ने वाले और वो भी जिनसे हिचक कर जान पहचान नही हो पाई। पर यकीन है न ख्याल रुकते है न शब्द आप सब दुनिया में जहां भी लिखोगे मुस्कुराहटे बिखेरोगे और कभी न कभी तो वापस आपके शब्द हमसे टकरा ही जायेंगे। अलविदा दोस्तो।

-


18 SEP 2022 AT 1:15

That late night craving to talk to an opposite gender..

-


Fetching Sanjay Kumar Jain Quotes