Sanjay K Bansal   (Skb✍️)
2.2k Followers · 1.9k Following

Love is a transaction
Joined 13 April 2021


Love is a transaction
Joined 13 April 2021
26 MAR 2024 AT 19:26

होली में रंग बिखर रहे,
सड़कों में शोर- सराबा है।
मैं बैठा हुआ हूं, कमरे में तन्हा,
तेरी होली खेलते हुए, तस्वीरों का ही सहारा है।

तू आए रंग लगाए
बस एक यही ख्वाहिश लगा रखा हूं
मेरे इस चेहरे में, फिर वही,
होली की एक नकली मुस्कुराहट बना रखा हूं

-


6 JAN 2023 AT 15:58

हम नदी जैसा बह जाना चाहते थे तुम्हारे प्यार में.....
तुमने हमारे प्यार में ही डैम (बांध) बना दिया!!!

-


2 SEP 2022 AT 14:11

ख्वाब बड़े देखो तो बाधाएं भी बड़ी मिलती हैं,
आसमानों में ऊंचा उड़ो तो हवाएं भी बड़ी मिलती हैं!!!
सबको साथ लेकर आगे बढ़ कर तो देख,
सुकून के साथ-साथ, दुआएं भी बड़ी मिलती हैं!!!

-


9 MAR 2022 AT 19:08


रास्तों पर पत्थर थे, तुमने तो किनारों को ना कह दिया,
लोग आए तुम्हारी तरफ, तुमने तो सहारों को ना कह दिया!!
अब पूछ बैठे भगवान से, क्यों मदद नहीं की हमारी,
उन्होंने कहा तुमने तो, सारे ठिकानों को ना कह दिया!!!

-


2 MAR 2022 AT 19:05

खामोशी एक खंजर है,
बोलो और तोड़ दो उसे !
चलो हमारे साथ महखाने,
पियो और छोड़ दो उसे !

-


2 MAR 2022 AT 18:47

इन यादों के सिलसिलो में,
अब भी तुम्हारी यादें हैं !
कोशिश की मिटाने की हमने,
जो है सब तुम्हारी हैं !

-


5 JUN 2021 AT 17:41

फिर कभी मिलना हुआ तुझसे,
तो मैं तेरे सामने से गुजर जाऊंगा !
फिर मत मिलने आना मुझसे,
बहुत मुश्किल से संभाला हूं फिर बिखर जाऊंगा!

-


23 DEC 2021 AT 18:23

🤐🤐🤐

-


21 NOV 2021 AT 11:21

घर की राहों को छोड़कर
नुकीले पत्थर हटाने निकले
हाथों के छालों से मुंह मोड़कर

-


28 OCT 2021 AT 13:52

जिंदगी के जाल में ,
फस गए उसके चाल में ,
ना जाने कैसे जंजाल में ,
वो तो चली गईं ...
अब नजर भी नहीं डालेंगे शहर की माल में !!!

-


Fetching Sanjay K Bansal Quotes