"Never Say Give Up!!
Never Live Meaningless Life!!"-
||वक़्त के साथ आदत बदली है हमने अच्छे तो कल भी नहीं थे और बुरे आज भी नह... read more
|| अच्छाई के रवैये याद रखता हूं
मुश्किल मे जो काम आये वो रिश्ते याद रखता हूं
अगर मैं हद से बढ़ता हूं तो नताइश खुद ही सहता हूं
और नताइश पर जो बदले थे वो बंदे याद रखता हूं
जो जर्फ रखता हूं तो आना भी है पास मेरे
मैं बाते भूल भी जाऊ,तो लहजे याद रखता हूं ||-
|| ऐ खुदा फिर से मुझे खुद से मिला दे,
एक बार फिर से कही खो गया हूं||-
|| एक अजीब सी कशमकश हैं ,
सीने में जो है वो दर्द है या सुकुन ||-
|| खुली किताब का एक अच्छी कहानी हूं मै,
बाहर से देखने मे मासूम पर अंदर से हरामी हूं मै ||-
|| चलो फिर से कुछ गवारा करते,
जो हुआ उसे छोड़ो
रखते है चाहते को दिलो मे,
अब फिर से इश्क दुबारा करते हैं||
-
|| मुझे मेरे मंजिलों का मुसाफिर रहने दें,
इश्क की राहों में क्या रखा है ||-
|| हर मर्ज की दवा नहीं होती,
कोई ग़म नहीं जो हमारे लिए दुआ नहीं होती,
आज कल तो दिल तोड़ने का सिलसिला सरेआम हो गया है
यार इन्हें इस जुर्म की क्यों सजा नहीं होती ||-