Sanjana Sharma   (Sanju)
241 Followers · 76 Following

I am from Haryana.
Joined 28 June 2019


I am from Haryana.
Joined 28 June 2019
8 JUL AT 13:19

मेरे ख्वाबों की मंज़िल मुझे कहाँ ले आई है
जो की थी मोहब्बत शायद उसकी सज़ा पाई है

-


2 JUL AT 21:32


मौका मिलेगा तो पूछेंगे कमियां अपने इश्क़ की
फिलहाल मजबूरियों की कतार में है किरदार मेरा...

-


27 JUN AT 21:54

"मेरे ख्वाबों ने तेरी एक तस्वीर बनाई है
बनाकर बिगाड़ी और फिर संवारी है
कुछ ख्वाहिशों के सिलसिले अभी अधूरे हैं
वरना हमारी किस्मत में कहां जुदाई है"

-


22 JUN AT 22:25

हम पल पल उस पल को तरसे है
तेरे साथ होकर भी तेरे साथ को तडपें है
जो मोहब्बत ढूंढ रहा था तू ज़माने में
हम अपने साथ लेकर तेरे पीछे पीछे घूमे है

-


19 JUN AT 23:16

खुबसूरत फूलों का गुलदस्ता दिल में लगा कर चले थे
बेवकूफ़ थे, एक बेवफ़ा इंसान पर ऐतबार करने चले थे...

-


19 JUN AT 23:09

"चेहरे पर तेरे ये मायूसी क्यूँ है?
जब सब ठीक है तो खामोशी क्यूँ है?"
मलाल है कुछ पुरानी बातों का.!!
जो नहीं तो आँखों में नमी क्यूँ है??

-


17 JUN AT 10:07

तय बेवफ़ा की कोई मूरत नहीं है
मोहब्बत में महबूब सी कोई सूरत नहीं है
पाबंद हो जाती हैं आँखें एक तस्वीर पर
मिले इबादत सबको, ऐसी सबकी तकदीर नहीं है

-


15 JUN AT 11:50

अंधियारे से उस गलियारे में
हमें डर है कहीं खो न जाएँ
ढलने देते हैं रात को इंतज़ार में
जब तक दिन का उजियारा हो न जाए।

-


12 JUN AT 5:48

कोई दिला दे माफ़ी उनसे, ताउम्र उनका अहसान मानूंगी
यकीन है, मेरा हाल देख कर भुला देंगे वो मेरी हर गलती...
वादा रहा मैं फिर लौट कर नहीं आऊंगी, अपनी शक्ल भी न दिखाऊंगी
मुमकिन होता तो मर ही जाती, उनकी बद्दुआ लेकर मैं जी नहीं सकती..

-


10 JUN AT 22:04

ये श्रृंगार ये कुमकुम जंचता है ना तुम्हें
पैरों की बेड़ियों पर भी नज़र डालो ज़रा.....
ख़ुद से भी नफ़रत हो जाएगी तुम्हें
सब नया है अभी, वक़्त गुज़रने दो ज़रा...

-


Fetching Sanjana Sharma Quotes