Sangeeta Tomar   (Sangeeta tomar,)
2.0k Followers · 80 Following

read more
Joined 15 July 2017


read more
Joined 15 July 2017
10 FEB 2023 AT 9:14

अपने पंखों पर भरोसा है मुझे,
साधना है लक्ष्य अपना,
ऊंचा उड़कर .......
आसमां छूना है मुझे,

करना है खुद को तैयार
खुद ही से ........
न परवाह ज़माने की है मुझे,

बिना कष्ट मिले तो
जीवन का लक्ष्य अधूरा
रहता है सदा.....
बनाकर मजबूत खुद को
ख्वाब को पूरा करना है मुझे,

मिला है जीवन तो न
मिथ्या जायेगा
इतना तो ....
अपने पंखों पर भरोसा है मुझे,

-


4 FEB 2023 AT 14:41

मैं अकेला नहीं हूं जो .....
जिंदगी के इस सफ़र में
तन्हा रहा,

मेरे पास तो मेरे
ईश्वर का साथ रहा,

ना उम्मीदों की दीवार में,
एक द्वार उसी का है
जो खुला रहा,

मिलती रही चुनौतियां हमें,
जिंदगी में हर पग पर

मगर, ज्ञान का भंडार
भी उनसे ही पाया,

नहीं टूटने दिया मजबूत
खुद को इतना बनाया,

धन्यवाद उसी ईश्वर का
दिल से नमन करुं सदा

जिसका मेरे सर पर हाथ रहा,,
और हमने खुद को अपने पास पाया,,

-


1 FEB 2023 AT 12:57

महकी महकी सी फिजाएं,
पल पल दिल में उमंग जगाएं,

उम्मीदों के फूल खिलाकर
दिल में खुशियों के रंग भर जाएं,

आप सबका प्यारा साथ मिलता रहे,
जीवन का सफर बस यूं ही कट जाएं,

-


31 JAN 2023 AT 13:49

प्रेम से जुड़े रिश्ते
बहुत कोमल होते हैं,
सम्भाल रखियेगा,
जरा सी ठेस से ही...
टूट कर बिखर न जाएं ।।

-


31 JAN 2023 AT 13:40

अगर मैं तुम्हारी जगह होती
तो शायद इतना न कर पाती,
जितना तुम करते हो,
और जताते भी नहीं ......l

-


31 JAN 2023 AT 13:33


सदा पतझड़ नहीं रहता सदा जहान में,
फूल भी खिलते रहेंगे गुलिस्तां में ,
किसी के न होने से नहीं रुकती ये दुनिया,
मौसम बदल जाता है बसंत बहार में,

-


28 JAN 2023 AT 13:01

एक चाय की प्याली सम्हालते हुए ही तो कब
जिंदगी सम्हालने लगते है पता ही नहीं चलता,
बस ये प्याली ही है जो जीवन में एक मीठा सा
अहसास भर जाती है इच्छाएं पूर्ण करने को ....l

-


26 JAN 2023 AT 14:51

देखो आज कितना पावन दिन आया है,
चुनरी बसंती ओढ़ कर भारत मां ने भी
आज हमारे लिए अपना दामन फहराया है,
जात पात का भेद मिटा कर सबको अपने गले लगाया है,
जय मां भारती सबके होंठों पर आया है,,

आप सब को बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

-


16 JAN 2023 AT 12:15

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहन 💜
हर दिन मंगलमय हो
हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहो 🎂💕
जय श्रीकृष्णा 🙏
अनुशीर्षक में पढ़िए 👇

-


14 JAN 2023 AT 11:28

तिल गुड़ और पतंग,
हमारी संस्कृति के रंग,
चलों मिलकर मनाएं,
मकर संक्रांति का पर्व संग,
चलो कुछ नए संकल्प उठाएं,
दान पुण्य कर्म
और शुद्ध विचार अपनाएं
जीवन के चंद पल
उनके संग बिताएं
जिन्होंने उम्र भर
खुशियों से झोली भर दी,
थोड़ी सी मुस्कुराहट
उनके चेहरे पर लाएं,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

-


Fetching Sangeeta Tomar Quotes