ये रात के अंधेरे भी बहुत कुछ छुपते
दर्द ,गम ,आसू
दिन के उजाले में छुपाते –छुपाते
रातों को खुद से रूबरू करा देते हैं ..
-
Mumbaikar 🤘
A Girl with Hopes and words😇💫
चंद शब्दो को कोरे कागजों... read more
में न तो खनक
होती ना वजन होता है
पर जनाब चमक कमाल के होती है ..
-
Thinking of mistake
Taking lesson
Each night passes thinking of some regrets and self reflection
Night passes to makeing courage
And building new dreams
Given Hope to everything gonna all right
Life is not fair tell, But is truth of courage and hope.
-
खुद को बनाने का
खुद को तपाने
कुछ बनने का
तमन्ना थी
अपने पंखों
को उड़ान देने की
खुद को बुलंद बनाने की
एक चाहत थी
आसमान को चीर
नई कहनी लिखने की
हौंसले को बुलंद करने का
कभी न रुकने का
ना झुकने
तमन्ना थी
कभी न हार मानने का
रास्ते बनाते जाने की.....
-
जब वक्त मेरा रूठा था।
भरोसा मेरा बिखरा था ।
तब रब से नाता भी मैंने तोड़ा था।
वो मंजर याद है मुझको जब
हमे खुद को खोया था ।
तुझे तुझे पाने के खातिर,
ना जानें कितने ही राते, मैं रो कर गुजरी
तेरी एक झलक पाने की खातिर।
हां वे मंजर मुझे आज भी याद है।
जब तुझे जाते देख,तुझे रोकने को जी चाहा था।
तुजसे लिपट कर तेरी शिकायत,
तुझी से करने का दिल चाहा था।
पर वह वक्त मुझे याद है ।
मेरा भरोसा और वादे बिखरे पड़े थे ।
ना हक था तुझ पे मेरा,
ना हिम्मत थी हक जतानी की हम मे।
-
कहने को तो बस एक फोटो होता है
एक फोटो को जब भी देखो
अपने बीते हुए कल की याद को आज में ताजा कर जाता है।कभी रोना आता है तो कभी हसी आ जाती है। कभी जिंदगी के बदले हुए रंग नजर आते है । एक फोटो से न जाने क्या क्या देखा जाता है । वो एक फोटो ना होकर किसी की आयना बन जाता है जो गुजरे हुए पल को सामने रख देता है। एक फोटो कभी घर की दीवारों को शोभा बड़ा देती है तो कभी दिलो में एक हलचल बन जाती है। कितने लोगो को जीने का सहारा बन जाती हैं । फोटो में बोहुत जिंदगी को समेट रखने की ताकत होती हैं।-
ये आखों मे पानी यूंही तो
ना आते?
बिन पूछे पता ये क्यों बहते जाते
कुछ बाते दिल मे सुलग रही होती
कोई नाम कोई चेहरा सुलग रहा होता है
ये आखों में पानी यूंही तो ना आते?
-
प्यार तो बस नादानी मे ही होता हैं
समझदारी में तो हर चीज काम ज्यादा होती है
कोई गलत तो कोई सही की कहानी होती हैं
प्यार में न तो कुछ गलत होता है न कोई सही होता है
वो तो बस दो रूह की कहानी होती
कुछ खोमाशी तो कुछ हलचल सी होती हैं
प्यार कहा ? समतल सा होता हैं
कभी दरिया तो कभी सागर सा होता है
प्यार मगर सबको महसूस होता हैं
किसी को आग तो किसी को पानी सा होता है
समझदारी तो लाभ हानि की फिकर करती हैं
नादानी तो पा लेने और खो जाने से बेफ्रिक जी लेने की चाहत रखती ...
-
पंछी बन
आसमानों को नाप आते
तोड़ कर सारे बंधन
आजादी की खुशी मनाते
झूमते नाचते गाते
हवाओ संग लहराते ...!-
तू है तो जिंदगी हैं
तेरे ही बहाने भाग लिए करते हैं ।
तू ही तो एहसास कराती हैं
कुछ पा लेना की
कुछ न मिलने की
जिंदगी कभी पूरी कभी अधूरी होनी की
ये कमी तेरे सिकायत हजार होती हैं
मगर तू ही जिंदगी जीने का मतलब सिखाती है
आगे बढ़ने का नजरिया देती हैं....!-