Sangeeta Jana   (Sangeeta Jana)
97 Followers · 12 Following

read more
Joined 17 April 2020


read more
Joined 17 April 2020
19 OCT 2021 AT 10:09

हाथों के लकीरों में नाम जिसका है
हाँ मुझे तो प्यार सिर्फ उनसे है
दिल पर मेरे जोर बस उनका है

-


20 SEP 2021 AT 22:57

रूठना फिर मनाना ,
झगड़ा और प्यार जताना ,
ये तो इश्क की बारिश है जनाब ,
क्या खूब है इसका आग लगाना..........

-


7 SEP 2021 AT 9:43

यादों को अपने तस्वीरों में कैद करती हूं,
खामोश लफ्जों को काग़ज पर सजाती हूं,

क्या शिकायत करना गैरों से जब,
अपने ही समझ नहीं पाते है,

इसीलिए तो अपनी मुस्कान के पीछे,
अपने आसुओं को छिपाती हूं ..................

-


30 AUG 2021 AT 23:29

ज़रूरी नहीं की जिस्म को छूं कर इश्क जताया जाए ,
जिस्म को छूंना ही इश्क नहीं है मेरी जान ,
एहसास, मुस्कान और खामोश आंखे ,
बस यही है सच्चे इश्क की पहचान.............

-


22 AUG 2021 AT 22:02

क्या खूब ये जोड़ी है
एक खट्टा तो दुजी मिठी है
लड़ाई तो इनकी पहचान है
पर एक दूजे में बसती इनकी जान है👫👫👫

-


14 AUG 2021 AT 15:05

बहती गंगा से हिंद महासागर ,
राजस्थान में रेत की लहर,
चेरापूंजी की बारिश सुहानी ,
मेरे देश की हर बात है निराली ,

चाहे हो कश्मीर की खुशनुमा वादियां ,
या हो बर्फ हिमालया ,
देखी है केरला की रंग हरियाली ,
मेरे देश की हर बात है निराली,

लगते है यहाँ झूले हर सावन में,
ईद का चांद भी नजर आता है इसी जमीन पे,
गिरिजा, गुरूद्वारे से पावन है यह भूमि ,
मेरे देश की हर बात है निराली ,

यहाँ दिलों में है विविधता में एकता ,
मेरी भूमी तो है अनगिनत वीरों की माता ,
खून से लिखी गई है इसकी विजय गाथा,
यही तो है मेरी 'भारत माता' !!!!!!
Jai Hind!!!!

-


7 JUL 2021 AT 12:49

आज फिर एक बार
इस दिल को मोहब्बत की तलाश है
आज फिर किसी हसीन से
एक मुलाकात की आस है

हर चेहरे पर नज़र आता है
उसी बेवफ़ा का चेहरा
भुला न पाया हूँ उन जख्मों को
जो दिया है उसने इतना गहरा

दिल टूटा जो एक बार मेरा
अब खुद को संभालना है
इस भीड़ भरी दुनिया में
सच्ची मोहब्बत को ढूँढना है

आज फिर एक बार
इस दिल को मोहब्बत की आस है
आज फिर किसी हसीन से
एक मुलाकात की तलाश है



-


30 JUN 2021 AT 12:41

अंधेरा मिट के एक नया सवेरा होगा,
ये उम्मीद करना मत छोड़िए ।।।।।
मरना तो है हर किसी को एक दिन,
तो हर रोज जीना मत भूलिए।।।।।

-


29 JUN 2021 AT 7:12

बिना खिलौने का बचपन गुज़रा है ,
हर मोड़ पर जिन्दगी ने हमें आज़माया है ,
गिरते संभलते हम ने हर बाजी जीती है ,
यही एक हुनर हमें वक़्त ने सिखाया है..........

-


9 JUN 2021 AT 11:15

उम्मीद मत छोड़िए
जख्म चाहे कितना भी गहरा क्यों ना हो
मरहम लगाना मत भूलिए
बुरा वक्त भी एक दिन गूजर जाएगा
ये हमेशा याद रखिए

-


Fetching Sangeeta Jana Quotes