इस लंबे से सफ़र में, मुश्किल डगर में,
साथ निभाने के लिए शुक्रिया।
उन छोटी-छोटी गलतियों पर वो हल्का,
सा मुस्कुराने के लिए शुक्रिया।
हर राह,हर मुसीबत, हर परीक्षा में,
हिम्मत बढ़ाने के लिए शुक्रिया।
भटक गए जब भी पथ पर,सही
मार्ग दिखने के लिए शुक्रिया।
गलतियों पर डाँटने, सफलता पर पीठ
थपथपाने के लिए शुक्रिया।
आशीर्वाद आपका हर पल साथ है, निश्छल
प्रेम बरसाने के लिए शुक्रिया।
इस ज़िन्दगी के ख़ुशगवार से सफ़र में,
हर पल साथ निभाने के लिए शुक्रिया।।-
Sangeeta Bhadouria🇮🇳
(©_The Unknown Diary)
68 Followers · 7 Following
Sapiosexual 👑
Thakur 👸
Pakki Lucknowite 😍♕
Scorpion ♏
Ambivert 🍀
Optimistic ✌
#Born_as_luck... read more
Thakur 👸
Pakki Lucknowite 😍♕
Scorpion ♏
Ambivert 🍀
Optimistic ✌
#Born_as_luck... read more
Joined 23 February 2017
5 SEP 2018 AT 20:11
2 AUG 2017 AT 20:41
......The last time we met
We were Indians...
But hatred had spilt over your heart...
Now I became Hindu and you became Muslim..
-
20 JUL 2020 AT 20:12
मुसीबत भी तुम्हारा कुछ कर नहीं पाएगी ।
तुम चार दोस्त अच्छे बना कर तो देखो।।-
5 JUN 2019 AT 9:31
अगर किसी को पाना इश्क़ है, तो शायद मैंने इश्क़ किया ही नहीं।।
अगर किसी को खो देने इश्क़ है ,तो मुझे इश्क़ करना ही नहीं।।-
7 MAY 2019 AT 21:14
कभी कभी कुछ आदतें बदलनी पड़ती हैं।।
हर कोई माँ की तरह नख़रे उठाने वाला नहीं होता।।-
24 APR 2019 AT 21:22
अभी तो हमने दर्द सहा ही कितना है।।
अभी तो हम उसकी शादी होते हुए भी देखेंगे।।-
20 APR 2019 AT 19:09
आज माँ-बाप है ,तो वक़्त नहीं।।
कल वक़्त होगा ,शायद माँ-बाप नहीं।।-
10 APR 2019 AT 15:33
दोस्ती उनसे जिन्हें अच्छे से जानते नहीं,
नफ़रत उनसे जिन्हें अच्छे से जान जाते हैं।।-