तेरे होने से मैं हूँ
तेरे आँचल में
मेरी ज़िन्दगी की छाया है
माँ तू है तो मैं हूँ
तेरा मुझमें साया है
तेरे गोद में सर रखकर
जब सोती हूँ चैन से
लगता है ज़िन्दगी में
आज स्वर्ग पाया है
माँ तू है तो
हर ख़ुशी अपनी है
तेरे बिना मैं कुछ नहीं
माँ तू है तो मैं हूँ
तेरे बिना मैं कुछ नहीं
Luv uhhh Mumma 💕-
I'll be a better me.😇
तेरे होने से मैं हूँ
तेरा मुझमें साया है
तू जब होता है साथ मेरे
पीछे छूट जाती हैं मुश्किलें
जब से तेरा हाथ
मेरे सर पर आया है
तू भाई मेरा
मेरी जान से भी प्यारा है
तू नहीं मिलता है
तो रूठ जाती है हर ख़ुशी
जब-जब तूझे ख़ामोश पाया है
तू भाई मेरा
मेरी जान से भी प्यारा है
Luv uhhh Bhaiya 😘-
कुछ कहना चाहती हूँ
पर क्या कोई समझ पाएगा
इसलिए हर बार ख़ामोश हो जाती हूँ
एक पल लगता सब अपने हैं
फ़िर ये क्यों लगता कोई नहीं है
लगता है सब मुझसे बहुत प्यार करते हैं
अगर हाँ तो कोई क्यों नहीं समझ पाता
बार-बार मुझे ही क्यों कहना पड़ता है
आखिर कब तक मैं सबको समझाती रहूं
सबको समझाते-समझाते मैं भी थक चुकी हूं
मैं भी अब ख़ामोश हो जाना चाहती हूँ।-
क्या करूं और कहां जाऊं
किससे कहूं और क्या कहूं
बेहतर है खुद को ही भूल जाऊं-
मैं बहुत हसाँ करती थी पापा
जब आप मुझे कंधे पर बिठाया करते थे
पर उस दिन बहुत रोयी थी
जिस दिन मैंने आपको कंधे लगाया था-
खुब काम करो और ऐसा काम करो की
सामनेवाला कह दे मैं ख़ुद कर लूंगा
तू छोड़ दे 😂😂😅-