sandy the शायर 💞  
3.0k Followers · 9.5k Following

read more
Joined 13 March 2020


read more
Joined 13 March 2020

वो, जो, हर रोज़ टूट जाता है,
मेरे बाद उसे समेटता कौन है?

-



इन सीधी- सीधी सड़कों पर, मोड क्यों नहीं आते,
कमबख्त तेरे खयाल मेरा दिल तोड़ क्यों नहीं जाते।

-



हम उस महफिल की रवायत से शिकवा कर बैठे,
जहां हर कोई कहता था कि वो तुम्हारा अज़ीज़ है।

-



इधर हो रहा बेटा, इश्क़ में खाक है,
उधर बाप के सर, कर्जा बीस लाख है।

-



आफताब को रश्क है मुझसे,
कि मेहताब को इश्क है मुझसे।

-



मैने जाया किया वक्त इंतजार में,
काश मैं तेरी फोटो चूम लेता।

-



किसी का कुछ नहीं जाता,
किसी की जिंदगी खराब होती है।

-



आज उसको देखा बिना नक़ाब के,
इस महीने की ये पहली गलती है।

-



कमरे का धूप से वास्ता हो,
ऐसा, कोई तो रास्ता हो।

-



हमसे पूछो इश्क़ निभाना,
तस्वीरों से दिल बहलाना।

-


Fetching sandy the शायर 💞 Quotes