हम जी तो रहे है पर
इस दुनिया में नही.....-
रूठ जाना किसी बात का हल नहीं ,
हर एक चेहरे पर मुस्कान लाना अच्छी बात है...!
नाराज होकर भी हर एक फिक्र का सताना ,
प्यार की गहराईयों को और गहरा बनाना अच्छी बात है..!!-
हर एक पल बिखरा सा लगता हैं ,
जब कोई साथ होकर भी साथ नही होता हैं...!
खबर है उनकों भी इस बात का ,
बस एक मतलब ने रिश्तों का अहसास बना रखा है...!!-
हमारा कोई खास नहीं है ,
जब तक मतलब है तभी तक ,हम खास बनें रहते हैं..
वरना जिंदगी भर कोशते रहते हैं...!!— % &-
दूर की निगाहों से सब धुंधला नज़र आता है ,
पास आते ही सब समझ आता हैं...!
डोर कच्चे ही सही पर टूटते नही ,
इरादें भी पक्के प्यार के खोखले होते हैं...!!— % &-
कितने ठोकरों के बाद संभलते जा रहे है ,
प्यार तो किसी ने किया नही ..
बस मतलब निकालते जा रहे है...!!— % &-
प्रेम क्या है ?
मोहब्बत?
इश्क और तुम्हारा मुस्कुरा कर नजरें चुराना ,
झूठ बोलकर सच को छुपाना...!
ये प्यार है की जिंदगी से खिलवाड़ है...?— % &-
तड़पती रूह को भी सुकून मिल जाये ,
जब हम पागल हो जाये औऱ यादे पूरी खतम हो जाए...!!— % &-
आग भी नही लगी ,
प्यास भी नही लगी ...!
शिकवा किसी से नही ,
फिर शिकायत किसने किया...!!— % &-