"Discipline is something that makes you do things according to your mindset, that chase your fantasy to be transformed in reality"
-
कर रहें तैयरी,
अपने कल को, फुरसत से जीने की,
तकलीफ़ तो है,दर्द भी हैं,कुछ भावनाएं भी हैं,
पर खुश हैं,
गुज़ार जाएं गा वक़्त,अगर गुजरना चाहो तो,
कल के बेहतर के लिए,अगर आज तकलीफ़ सेहन करना चाहो तो.
"We do not see things as they are, we see things as we are"
-
Aceept the formula of life
No Pain , No Gain
Automatically life brings happiness-
शब्दों में बयान कर ना पाऊं,
मंजिल भी है,चाहत भी हैं,
हर बंद ताले की चाबी भी हैं,
ज़िन्दगी की दूसरी मोल किताबे ही हैं-
"यूं तो हार कर, तुम बैठ नहीं सकते,
मुश्किल है मंजिल,ना तुम कह सकते"-
लाख गम छुपाए,दर्द को सीने से लगाएं,
फिर भी मुस्कुरा रहें,
मुस्कुरा लो यारा,
"क्या पता कोई उदास चेहरा,
तुम्हें देख मुस्कुरा दे"-
"Don't give up because you had a bad day, keep hardworking all days are not bad, do for better tomorrow"
-