दिया की रोशनी से रौशन हो ये जहाँ ,
रंगोली के रंगो जैसे हो सबके जीवन रंगीन ,
पटाखों की हो गूंज हर जगह,
रहें सबके जीवन मे खुशहाली .
Happy Diwali 🪔 🪔
-
कोई सफ़र आखिरी नहीं होता
हर एक के बाद कोई दूसरा तैयार रहता है,
एक सफ़र सिर्फ सफ़र नहीं
जिंदगी का कुछ हिस्सा होता है,
हर सफ़र में कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है,
जिदंगी को जीने का नया नया तरीका मिलता है...-
इन्तजार है मुझे उसका प़र अब मुझे वो चाहिये नहीं,
याद आती है मुझे उसकी प़र याद करना उसे में चाहतीं नहीं,
बहुत से सपने देखे थे संग उसके प़र अब उन सपनों में वो चाहिए नहीं ,
साथ चलने के किये थे वादे हज़ार प़र मुझे उसके साथ चलना नहीं........
-
मेरे हर राज़ मालूम है तुमको,
है नहीं खुद पर मुझे इतना ऐतबार,
जितना है मुझे तुम पर ऐतबार,
है नहीं मुझे कोई शिकायत तुमसे,
आज साथ हों, तों कल भी साथ होगे,
ऐतबार है तुम पर हमेशा साथ रहोगे...
-
मेहनत अगर दिल से करोगे ,
हों जाएगे मुँह सबके बन्द,
जब यारी अपने आप से करोगे ।।
-
भोपाल सिर्फ शहर ही नहीं ,
मेरा सपना बन गया है,
यहां सिर्फ रहना नहीं,
यह मेरी तलब बन गया है,
आई तों थीं पढ़ने यहाँ प़र,
यहाँ की ख़ूबसूरती नें मुझे,
इसका दीवाना बना दिया है,
हाँ याद आती है,
कभी कभी मुझे अपने गांव की,
पर यहां की हवाओ नें,
मुझे अपना बना लिया,
हाँ यहाँ नहीं है लोग पहचाननें वाले ज्यादा,
पर मेरे दोस्त भी किसी से कम नहीं है......
-
तुमसे ही है खुशियां सारी,
तुमसे मिलकर लगता अच्छा है,
पास रहना तुम्हारे आदत हो गई है मेरी,
तुम्हारी आवाज न सुनू जब तक,
कहा मेरे दिल को सुकून मिलता है..-
ख़ुद से अच्छा कोई दोस्त नहीं,
नाराजगी भी खुद से, प्यार भी खुद से,
बातें भी खुद से, मुलाकातें भी खुद से,
किसी ओर की जरूरत न होगी,
आपके सुख दुःख का कोई कारण न होगा,
किसी के बारे में सोचना आपका फ़र्ज़ न होगा,
ख़ुद की हसीन दुनिया के मालिक
आपके सिवा कोई और न होगा....
-
क्या ख़ता हो गयीं मुझसे जो तू मुझसे रूठ गया है,
कोई ओर आ गया है क्या तुझे पसंद,
जो तू मुझसे दूर हो चला है,
वादे जो तूने मुझसे हज़ार किए थे,
याद है या फिर भूल गया है...
-
सर्दियों की धूप और गर्मियों की शाम हो तुम,
मेरे दिल में जो रहती तस्वीर है उस तस्वीर में तुम हो,
तुम्हारे बिना सब कुछ अधूरा सा है,
मेरे हर सपने में तुम हो, तुम्हारे ही सपने हर रोज है...........-