मां ❤️ दुनिया का सबसे खुबसूरत शब्द या यूं कहूं की पूरी दुनियां ही । जिनकी डांट भी प्यार से भरी होती है ,घर कब लौट रहे है ? इससे चाहे किसी को कोई फर्क नही पड़े ,पर मां है ना बार बार घड़ियां देखती है की क्यू उसका बच्चा अभी तक आया नही
सब व्यस्त है अपने कामों में पर मां ही है ,जो राह देख रही है ।।
और आने पर सौ सवाल कहां थे ,लेट केसे हुए ,फोन करना चाहिए था ,और इतना सारा गुस्सा , हां थोड़ा गुस्सा हमको भी आ जाता है की क्या है यार मम्मी भी ना इतना क्यों परेशान हो रही है क्या हुआ जो थोड़ा लेट हो गए ,पर भूल जाते है की वो मां है उनको सभी की फिकर है बस खुद को छोड़ कर ,सबका ध्यान रखते रखते खुद का ध्यान रखना ही भूल जाती है । और हम भी अपनी लाइफ में इतने busy है की वो जो सबको संभालती है उनका हाल पूछना भूल जाते हैं।।-
Thanks if you like ... read more
Agar koi mera dil padh skta na
To sayad ,sayad usse bhi Rona aa jata .-
कुछ इश्क था
कुछ मजबूरी थी , सो मैंने जीवन वार दिया
मैं कैसा जिंदा दिल इंसान था ,एक शख्स ने मुझे मार दिया ।।-
Dosti wo nhi Jo jaan deti hai
Dosti wo nhi Jo muskan deti hai
Dosti toh wo hai ,Jo Pani me gira aanshu bhi
Pahchan leti hai.
❤️✌️-
ना जाने कितनी मर्तबा उसने हमें जान कहा था
की ना जाने कितनी मर्तबा उसने हमें जान कहा था,
मुर्शद ........ क्या वाकई जान थे बस यही जानना था ।।
-
मैने तुमको तब भी चाहा जब तुम्हारे दिन बुरे थे ,
तुमने मुझे तब छोड़ा ,जब मुझे तुम्हारी सबसे यादा जरूरत थी ।।
-
इश्क़ खोजने निकले थे मिला क्या ?
कुछ खामोश कहानियां
कुछ गुमशुदा किरदार
कुछ भूल जाने वाले लोग
कुछ बहुतों से दिल लगाने वाले लोग ।।
-
जब भी किसी से लगाव होने लगता है ना
तुरंत खुद को खींच कर अलग कर लेती हूं।
क्योंकि लगाव से जुड़ा घाव बहुत दर्द देता है ।।-