ज़ख़्म ऐसे मिले जो किसी को दिखाई न दिए,
बेवफाई के किस्से महफ़िल में सुनाएं न गए।
हम ही नहीं जिन्हें इश्क में बेवफाई मिली,
सुना है मोहब्बत में बहुत से आशिक आजमाए गए।।
-
Wish me on 12 OCT 🎂 🎂 🎈
अगर जज... read more
इश्क़ करने की हमें कुछ यूं सजाए मिली,
मोहब्बत की अदालत में हमें कोई सफाई नहीं मिली।
बेवफाई करके भी उन्हें रिहा कर दिया गया,
और वफाई करने की हमें सजा–ए–मौत मिली।-
उसके छोड़ जाने की भी कोई वजह रही होगी
यू बेवजह उसने यह गलती नहीं की होगी,
उसको बेवफ़ा ठहराना शायद गलत था मेरा,
शायद उसकी भी कोई मजबूरी रही होगी...
-
उम्र पूरी अपनी वो शख्स यू गवाता रह गया।
जलाकर दिल को अपने, किसी के लिए उजाला कर गया
जख्म खंजर का होता तो भर जाता इक रोज।
मगर बेवफाई के दर्द से वो शख्स हर रोज तड़पता रह गया।-
खुल गया वो राज़ जो कई सालों से न खुला था,
ढल गया वो चाँद, जो कई सालों से न ढला था,
की जिसने छोड़ा था कभी अपनों को
अपनी मोहब्बत के खातिर
आज वही शख्स किसी को पाने के लिए
लिए पंखे से झूला था...-
मेरे आंखों में एक ख्वाबों का दरिया बहता है
कितना खुश नसीब है वो शख्स,
जिसके पास ये हकीकत का परिंदा रहता है,
सुना तो हमने भी था फिल्मों में की तारे जमीं पर है,
मगर देखा पहली बार है कि एक चांद भी जमीं पर रहता है-
अपनी राहें बदलकर चल पड़ा था वो शख्स,
शायद नए महबूब की तलाश में,
निकल पड़ा था वो शख्स...
दुनिया की नजर में बेहतर तो हम भी थे,
शायद बेहतरीन की तलाश में
निकल पड़ा था वो शख्स.....-
क्यों खफा हो रहा है दोस्त
तू मोहब्बत के आशियाने मैं,
ये बेवफ़ाई का जमाना है,
यहां तो पूरी उम्र बीत जाती है
पत्थर को दिल बनाने में...-
हर रोज बहता है अश्कों का समंदर,
गुजरती है हर रोज यादों की लहर,
तुम हमसे मिलने जरूर आओगी,
बस इस झूठी आस में हम हर रोज,
आते रहते हैं तुम्हारे शहर।।-
एक तरफा कहानी बताया नहीं करते;
सच्ची मोहब्बत को कभी जताया नहीं करते,
होगी दिल में मोहब्बत तो वो जरूर वापस आएंगे,
क्योंकि सच्चे आशिक कभी छोड़ कर जाया नहीं करते...-