चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा है प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है।
-
Blogger, Photographer , and Story teller also int... read more
इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है बेहतर यही है कि हम "ज़रूरतों की गली में मुड़ जायें.
-
सम्मान वही पाता है
जो दूसरों को सम्मान देंना जनता है ।।
आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाये ।
-
Good Relations never ask for explanation, because there is a silent understanding & deep faith about there unconditional presence in each others Life.
*"बोलना" और "प्रतिक्रिया" देना जरूरी है लेकिन, "संयम" और "सभ्यता" का दामन छूटना नहीं चाहिये..!! "आजाद" रहिये विचारों से.. बंधे रहिये "संस्कारों" से..!*-
जिंदगी छोटी है हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ.
आज पनीर नही ,दाल में ही खुश हूँ.
आज गाड़ी नही पैदल ही खुश हुं
दोस्तो का साथ नही,अकेला ही खुश हूँ.
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ.
जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ.
जिसको पा नही सकता,उसको सोचकर ही खुश हूँ.
बीता हुआ कल जा चुका है,उसकी मिट्ठी याद में ही खुश हूँ.
आने वाले कल का पता नही,इंतजार में ही खुश हूँ.
हसता हुआ बीत रहा है पल,आज में ही खुश हूँ.
जिंदगी है छोटी,हर पल में खुश हूँ.
-
किसी को झूठ बोलकर ये मत सोचो कि वो कितना बेकूफ़ था ।
ये सोचो कि उसे तुम पर कितना भरोसा था ।।-
मैं इत्र सा महकू ये आरजू नही ।
कोशिश है मेरे किरदार से खुसबू आये ।।-
Finally gotten completely
back to myself
again: Heart Closed,
Mind On.-