Sandeep Subs   (Sandeepsubs)
23 Followers · 2 Following

read more
Joined 7 March 2018


read more
Joined 7 March 2018
22 SEP 2024 AT 13:06

चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा है प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है।

-


12 SEP 2024 AT 23:38

इच्छाओं की सड़क तो बहुत दूर तक जाती है बेहतर यही है कि हम "ज़रूरतों की गली में मुड़ जायें.

-


2 JAN 2022 AT 13:01

लहरों के पीछे भागना बंद करो, समुद्र को अपने पास आने दो

-


4 NOV 2021 AT 13:25

सम्मान वही पाता है
जो दूसरों को सम्मान देंना जनता है ।।
आप सभी को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाये ।

-


24 MAY 2021 AT 21:31


Good Relations never ask for explanation, because there is a silent understanding & deep faith about there unconditional presence in each others Life.

*"बोलना" और "प्रतिक्रिया" देना जरूरी है लेकिन, "संयम" और "सभ्यता" का दामन छूटना नहीं चाहिये..!! "आजाद" रहिये विचारों से.. बंधे रहिये "संस्कारों" से..!*

-


8 MAY 2021 AT 19:36

जिंदगी छोटी है हर पल में खुश हूँ
काम में खुश हूँ, आराम में खुश हूँ.
आज पनीर नही ,दाल में ही खुश हूँ.
आज गाड़ी नही पैदल ही खुश हुं
दोस्तो का साथ नही,अकेला ही खुश हूँ.
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ.
जिसको देख नही सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूँ.
जिसको पा नही सकता,उसको सोचकर ही खुश हूँ.
बीता हुआ कल जा चुका है,उसकी मिट्ठी याद में ही खुश हूँ.
आने वाले कल का पता नही,इंतजार में ही खुश हूँ.
हसता हुआ बीत रहा है पल,आज में ही खुश हूँ.
जिंदगी है छोटी,हर पल में खुश हूँ.

-


2 MAY 2021 AT 9:43

किसी को झूठ बोलकर ये मत सोचो कि वो कितना बेकूफ़ था ।
ये सोचो कि उसे तुम पर कितना भरोसा था ।।

-


2 MAY 2021 AT 9:23

मैं इत्र सा महकू ये आरजू नही ।
कोशिश है मेरे किरदार से खुसबू आये ।।

-


11 APR 2021 AT 14:46

Finally gotten completely
back to myself
again: Heart Closed,
Mind On.

-


6 APR 2021 AT 22:31

बात ये है की लोग बदल गए है ।
जुल्म ये है कि वो मानते भी नही ।।

-


Fetching Sandeep Subs Quotes