Sandeep Singh Solanki   (Sandeep Singh Solanki)
5 Followers · 2 Following

Joined 23 June 2024


Joined 23 June 2024
9 SEP AT 14:32

ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलत
सब किराएदार है घर बदलते रहते है

-


9 SEP AT 14:23

बुरा व्यक्ति उस समय और भी बुरा हो जाता है जब वह अच्छा बनने का ढोंग करता है

~~ फ्रांसिस बेकन

-


8 SEP AT 20:08

कुछ स्त्री और पुरुष तो बदनाम होते है
कुछ तो गिरे होते है

-


8 SEP AT 13:00

बंधन कितने ही अच्छे उद्देश्य क्यों न नियत किए गए हो
है बंधन ही और जहां बंधन है वहीं असंतोष है तथा क्रांति है

~~ महादेवी वर्मा

-


8 SEP AT 10:04

'हर मित्रता के पीछे कोई न कोई स्वार्थ जरूर होता है। ऐसी कोई मित्रता नहीं, जिसमें स्वार्थ ना हो।

यह कड़वा सच है।'

~~ आचार्य चाणक्य

-


7 SEP AT 20:07

मतलब के लिए कभी किसी के तलवे नहीं चाटे
जिससे बिगड गई उससे बिगड गई

-


7 SEP AT 13:00

चाहे जितना संभल कर बोलिए कुछ सड़क और गटरछाप उसका कुछ न कुछ मतलब निकाल ही लेते है इसीलिए बिंदास बोलिए

-


7 SEP AT 10:03

जो अपनी बात का नहीं वो अपने बाप का नहीं

~~ मुंशी प्रेमचंद

-


6 SEP AT 20:09

शादी आपके बिगड़ बेटे और बेटियां को सुधारने की कोई स्कीम नहीं है इसीलिए कृपया किसी दूसरे की जिंदगी अपने के लिए बर्बाद मत करें

-


6 SEP AT 13:01

तन उजला मन मैला बगुला कपटी रंग
तासो तो कौवा भला तन मन एक ही रंग

~~ कबीरदास

-


Fetching Sandeep Singh Solanki Quotes