तुम लाख रूठ जाओ हम तुम्हे मनाएगे,
आप हमारे दोस्त हो मरते दम तक साथ निभाएगे!-
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे और प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे...!!
-
कोई जिक्र नहीं, कोई जिद भी नही..!
बस लत है तुम्हे चाहने की..!!
☺💞💞💗🌹🌹-
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है।-
मत पूछना कभी दोबारा, कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है वैसे
मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!-
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक, सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक, पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से, आखरी सास तक
-
जो शख्स़ तेरे तसव्वुर से ही महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा-
“इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”
-
“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”-