सुंदर वह है जो सुंदर काम करें ।
करे जो काम उस काम पर वे ऐतबार करें..
सुंदर वह है जो सुंदर विचार रखें।
रखे जो सुंदर विचार वे दूसरों का कल्याण करें।
सुंदर वह है जो सूंदर परिवार रखें..
और सुंदर परिवार हो तो ख़ुशी हमारा संसार रहें।।-
एक दिन था, जब ना थी कोई परेशानी ।
एक दिन था, जब माँ ढूढती खिलाने को..।।
एक दिन था, जब ना थी एक भी जिम्मेदारी ।
एक दिन था, जब पापा ढूढते मारने को..।।
आज दिन है, क़दम-कदम पर है परेशानी।
आज दिन है, भूख लग कर न खा पाते भोजन को..।
आज दिन है, हर रोज एक बढती ज़िमेदारी।
आज दिन है, बिमार में भी चले जाते है कार्यालय को..।-
मेरे दिल को Format कर के भी देख लिया ।
किन्तु, तुम्हारी बेवफ़ाई Delete नही कर सका ।।-
40 दिन लगे या 40 साल...जब तक अपनी मंजिल जीत न लू । तब तक कोशिश करता रहूंगा।।
-
जो लोग अंदर से अच्छे होते है वे लोग बाहर से बुरा दिखने की कोशिश करते रहते है ।
शायद तुम भी ऐसा ही हो।।-
झूठ बोलकर जितने से अच्छा है,
सच बोलकर हार जाना ।
क्योंकि, झूठ बोलने वाले को...
जीवन की आखरी में हारना ही पड़ता है ।।-
अब तक जिंदगी में रिश्ते कम ही बनाया हूँ,
लेकिन जितना बनाया हूँ उसे जिंदगी भर निभाऊंगा,
तुम साथ दो या न दो ।-
हार या जीत मेरे लिये एक ही है..
लेकिन, किसी मुकाबले में मैं कभी पीछे नही हटता ।-
🤫Silence is the best answer, for all questions...!
😊Smile is the best reaction, in every situation...!!-
दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब जो पढ़ लेगा... ।
उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है !
तो देर किस बात की....
स्वयं को पढ़ लो.. और दुनिया जीत लो..!!-