Sandeep Sharma   (एस. के. शर्मा)
17 Followers · 17 Following

read more
Joined 17 November 2018


read more
Joined 17 November 2018
18 DEC 2022 AT 11:38

सुंदर वह है जो सुंदर काम करें ।
करे जो काम उस काम पर वे ऐतबार करें..
सुंदर वह है जो सुंदर विचार रखें।
रखे जो सुंदर विचार वे दूसरों का कल्याण करें।
सुंदर वह है जो सूंदर परिवार रखें..
और सुंदर परिवार हो तो ख़ुशी हमारा संसार रहें।।

-


17 DEC 2022 AT 1:33

एक दिन था, जब ना थी कोई परेशानी ।
एक दिन था, जब माँ ढूढती खिलाने को..।।
एक दिन था, जब ना थी एक भी जिम्मेदारी ।
एक दिन था, जब पापा ढूढते मारने को..।।

आज दिन है, क़दम-कदम पर है परेशानी।
आज दिन है, भूख लग कर न खा पाते भोजन को..।
आज दिन है, हर रोज एक बढती ज़िमेदारी।
आज दिन है, बिमार में भी चले जाते है कार्यालय को..।

-


16 DEC 2022 AT 13:12

मेरे दिल को Format कर के भी देख लिया ।
किन्तु, तुम्हारी बेवफ़ाई Delete नही कर सका ।।

-


14 DEC 2022 AT 19:55

40 दिन लगे या 40 साल...जब तक अपनी मंजिल जीत न लू । तब तक कोशिश करता रहूंगा।।

-


14 DEC 2022 AT 11:33

जो लोग अंदर से अच्छे होते है वे लोग बाहर से बुरा दिखने की कोशिश करते रहते है ।

शायद तुम भी ऐसा ही हो।।

-


24 NOV 2022 AT 19:58

झूठ बोलकर जितने से अच्छा है,
सच बोलकर हार जाना ।
क्योंकि, झूठ बोलने वाले को...
जीवन की आखरी में हारना ही पड़ता है ।।

-


11 NOV 2022 AT 8:43

अब तक जिंदगी में रिश्ते कम ही बनाया हूँ,
लेकिन जितना बनाया हूँ उसे जिंदगी भर निभाऊंगा,
तुम साथ दो या न दो ।

-


19 AUG 2022 AT 20:08

हार या जीत मेरे लिये एक ही है..
लेकिन, किसी मुकाबले में मैं कभी पीछे नही हटता ।

-


2 JUN 2022 AT 10:08

🤫Silence is the best answer, for all questions...!

😊Smile is the best reaction, in every situation...!!

-


4 MAY 2022 AT 11:14

दुनियाँ की सबसे अच्छी किताब जो पढ़ लेगा... ।
उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है !

तो देर किस बात की....
स्वयं को पढ़ लो.. और दुनिया जीत लो..!!

-


Fetching Sandeep Sharma Quotes