Is yq Shutting Confirmed??
Plz update..-
लेकिन अपनी जिद पर आमादा रहो...❤️
मैने की जो इमदाद-ए-आरजू उससे
वो सख्श दूर भागने लगा मुझसे,
मैने कहा मेरे दोस्त तू तकल्लुफ न कर
मैं बेहतर हूँ अपने इसी हाल में...
(Imdad-E-Aarzoo=मदद की इच्छा)-
बहुत कोशिशों के बाद भी अगर तुम्हे कोई ना समझ सके
तो यही वो सही वक्त है जहाँ उसे पीछे छोड़ दिया जाए...-
मैंने रखे सभी के नंबर संभाल के,
सभी के पास से मेरा नंबर खोता रहा...-
तुमने जितनी दिलचस्पी के साथ Hollywood फिल्में देखी हैं,
उससे कई ज्यादा दिलचस्पी के साथ हमने "Ramayana" और "Mahabharata" देखी है...-
हो तलब जो पीने की, सामान तो रक्खो;
बेशक झूठ बोलो, मगर ईमान तो रक्खो...-
बात ये मोहब्बत की सिलसिलेवार हो तो बेहतर,
इस मोहब्बत की कोई दीवार ना हो तो बेहतर...
और ये मोहब्बत एक गहरा दरिया है,
इस दरिया से निकलने की कोई पतवार हो तो बेहतर...-
मैं बेवजह ही फिक्र खाता रहा,
अब तो बदहवासी का मंज़र भी जाता रहा...-