हंस कर उलझा देता हुं लोगो को,
ताकी आंखो के पीछे के आंसू
और दिल में छुपे गम को ना देख पाएं-
जितना सुलझाता हूं , उतना ही उलझ जाती हैं,
ये जिंदगी है जनाब, हर वक्त अपना रंग बदल जाती है-
कुछ बेबुनियाद इल्ज़ाम इस कदर प्यार से लगाए उन्होंने,
की समझ नहीं आया कि सफाई दू या उन इल्ज़ाम को सच करने का हसीन गुन्हा कर दू-
खुद में ही पूरे हो जाते तो,
क्या जरुरत थी भगवान को सफर में हमसफ़र बनाने की
#imperfect
#I m perfect
Choice is yours
Make me complete or see from others prospective-
जब मुझसे दूर जाना हो तो
अपनी यादों को भी समेट के जाना,
बहुत रूलाती है ये मुझे-
बहुत दूर जाना चाहता हूं खुद से,
जब से तुम अलग होना पड़ा
खो दुंगा खुद को तुम में
क्युकी मेरा अस्तित्व तुम से हैं-
मुझे खो कर तुम तो सिर्फ
अपना प्यार और एक मामूली सा दोस्त खो दोगे
तुम्हे खो कर मै मुस्कुराना ही खो दूंगा🙂-
कोई गिले सिकवे नहीं है
मुझे तुझसे ए मेरी जिंदगी
तूने जो भी मुकम्मल मुझे किया
लाजवाब ही किया,
बस सिकायत इतनी सी है,
कास मेरे अच्छे बुरे से मुखतलीब
मेरे लोगो को
हमेशा मुझसे जुदा कर देता है-