पैसों से आजादी मिलती है,
और मैने इसे खरीद कर देखा है,-
ONE DAY WILL BE MINE
वक्त बढ़ा बतमीज है दुश्मनी है मेरी इससे
क्योंकि छीन लेता है ये
खूबसूरती औरत से और बल आदमी से
गुमान मत करियो
औरत-आदमी दोनो बराबर हैं इसके लिए-
एक बार फिर साबित हो गया
मन को खुश रखो,
आपके तन-धन को वक्त
कभी भी खत्म कर सकता हैं ,
वक्त क्या कब कैसे क्यूं करेगा
किसी को नहीं मालूम,
# Flight ✈️ Air India 171 🛫
economy class,
business class,
and first class
वक्त ने किसी को नहीं बक्सा
बस एक जन छोड़कर रमेश विश्वास कुमार
(I Think He have great Karma)
-
जिसने असली रूप देखा है,
वो गद्दारी करने से पहले सोचेगा,
परिवार वालों के सामने रोने की क्षमता रखता हूं तो
परायों को ठोकने की ताकत भी रखता हूं,-
भोजन और धन दोनों एक सम्मान है,
भोजन उतना ही खाए जितना पच सके,
धन उतना कमाए जितना खरा हो,
वरना भोजन पेट को और
धन जीवन को बर्बाद कर देगा,-
पूरा खानदान थैलियों वाला,
और
मैं कमीना शैंमपीन वाला,
सिर्फ खून मिलता हैं
हमसे रंगबाजी नहीं,-
भारी वजन सिर्फ मर्द और मोटर में ही अच्छा लगता है,
नारी और मोबाइल का वजन हल्का ही बेहतर होता है,
-
इस बुरे समाज ने बहुत सी अच्छी बाते लिखी हैं,
ये बाते सिर्फ इस अंधे-बहरे समाज को अच्छी लगती हैं,
उसको अच्छी नहीं लगेगी जो तर्क उठाता हो,
अगर किसी का पिता बुरा हो तो भी उसकी इज्ज़त करो,
गुरु गलत सिखा रहा है तो भी उसका आदर करो,
शायद एक बार को ईश्वर आकाशवाणी भी कर दे,
कि तुम सब गलत मिथ्य अपना रहे हो,
तो भी ये समाज बोलेगा कि
"ऊपर के speaker में कुछ खराबी है"
😂
-
मत पूछ मुझसे मेरे लिबास की कीमत,
बता दिया तो तेरा अंदाजा डगमगा जायेगा,-
अपनी दौलत का भंडार,
इतना भरने की कोशिश करो,
अगर आपकी संपत्ति में से
बड़ा हाथी भी खत्म हो जाए,
तो वो भी आपको
चींटी के बराबर लगे,-