बड़े सुकून से सोया करते थे राज,
अब बात बंद है तो रात ख़यालों में कटती है।
-
मैं हवा हूँ ,चलने दो...
Instagram:- sandy2.0san
बड़े सुकून से सोया करते थे राज,
अब बात बंद है तो रात ख़यालों में कटती है।
-
कभी ऐसा भी मंज़र आया है जिंदगी में,
बेगुनाह होकर भी बेगुनाही का सबूत नहीं दे पाए।।-
आज तुम्हारी खुश्बू आ रही है मुझतक,
तुम इस शहर में लौट आयी हो क्या...?-
हम जिसे चाहते हैं उसे खोने के लिए भी तैयार रहना चाहिए,
क्योंकि हमेशा शब्द का यहाँ कोई वजूद नहीं।।-
तुम्हारे जाने के बाद भी बहोत अच्छे से रह लेंगे हम,
शराब और शबाब को अपनी आदत बनाने वाले आशिक़ नहीं हैं हम।।-
कभी कभी ख़ामोश रहना ही बेहतर होता है,
धीरे से बोली गयी बात भी बहुत शोर मचा सकती है।।-
हम उनकी यादों से बाहर निकले भी नहीं थे,
उन्होंने तो दूसरा रक़ीब ढूंढ लिया।।-