आप मौन रहकर भी देश और दुनिया को
शांति का परिचय दे जाते थे। मगर अभी तो
आप नहीं है लेकिन आपका काम और सहजता
इस देश के साथ सदा अमर रहेगा।-
You used to introduce peace to the country and the world even while remaining silent. But you are no more now, but your work and simplicity will always remain immortal with this country.
-
The way you have worked
for the youth and the country
will be remembered by future
generations for centuries.-
सादा जीवन जीना उनका चरित्र था ।
सबको बराबर मानना उनकी सोच थी ।
सभी युवाओं को प्रेरणा दे जाना उनके हित में था।
आप ऐसे ही हमारे दिलो में जिंदा रहेंगे
सर रतन टाटा जी ।-
जब अपने ही आपसे उम्मीद करना छोड़ दे
समझ लो अपने भी आपसे किनारा चाहते हैं।-
प्राण लेना हो या देना सब ऊपर वाले के हाथ में है बस हम सब कठपुतली की तरह भगवान के आदेश का पालन करते हैं।
वैसे तो कब किसका अंत आ जाए पता नहीं इसलिए कहते हैं की दो पल की जिंदगी है या तो हँस के गुजार दो या फिर रोते हुए।
फैसला आपका है!...-
Ek short story...
आसमान को निहारता मैं बस यही सोचता हुँ जब इंसान अपना काम ईमानदारी से कर रहा है फिर भी उसे गलत रास्ते पर ढ़केला क्यों जाता है उसे मजबूर किया जाता है कि कुछ न कुछ गलत निर्णय ले और वह जिंदगी भर असफल और परेशानियाँ देखता रहे। लेकिन आप सिर्फ उस इंसान ही नही बल्कि आप उसके परिवार को भी दुख में आमंत्रित कर रहे हैं।
खैर कोई बात नही...
जिस महफिल हमारे न होने में खुशी का महत्त्व बढ़ जाए तो ऐसी हजार खुशियाँ हमारी तरफ से भेट है ओ मुसाफ़िर...
-
जिंदगी को खत्म करने में भी हिम्मत चाहिए
और खुद को वापस जीवन को पटरी में लाने
के लिए भी सब्र और अंतरात्मा का बल चाहिए
रहता है।-
कई हजारों साल और कई दशक के बाद
सभी जंजीरों को तोड़ते हुए फिर से
अपना भारत सोने की चिड़िया के राह
पर चल पड़ा है देशवासियों।-
लिखना बहुत चाहता हुँ।,
अभी तो अधूरी कहानी है।,
लेकिन समझने वाला भी तो
चाहिए जनाब।-