कहाँ रुक गया भाई?
अभी तो बहुत लंबा चलना है ।
इसी मोड़ पर मुड़ जाएगा?
यही हार थक बैठ जाएगा ?
बहुत लोगों की उम्मीदें हैं तुझसे,
तेरी जीत में उनका जहाँ हैं,
तेरी ख़ुशी में उनका जीवन,
और
बहुत से तुझे टूटता देखना चाहते हैं,
तेरा गिरना उनकी ख़ुशी है,
यहाँ तो नहीं,
अभी तो बहुत कुछ करना है,
चल फिर से,
शुरू कर,
अपनी ये लड़ाई,
अपने आप से,
अपने लिए ।-
ये उम्र बढने के बजाय घट जाती तो क्या बात थी...
जिंदगी माँ की गोद में कट जाती तो क्या बात थी।।
❤️❤️🙏🙏🙏🙏🥰🥰-
जनवरी क्या जाने दर्द दिसंबर का जो साल बदलता है, एक एक करके तो हर एक इंसान बदलता है, तू ठहर गया है तो तकलीफ मुझे भी है, पर मैं विवश हूं ये समय का पहिया ऐसे ही चलता है। समय के साथ चल समय ही समय बदलता है, इंसान अकड़ दिखाता है इसलिए वो जलता है, मैं समय हूं तू मुझे पहचान ले प्यारे, मैं जिधर चलू ये जमाना उसके साथ चलता है। तू तो मेरा बच्चा है मेरे छांव में पलता है, कदम से कदम मिलाकर मेरे साथ चलता है, जब मैं तेरे साथ हूं तो तुझे किस बात का डर है, जाकर देख आंधियों में तेरे नाम का चिराग जलता है।...
आप सभी को नव वर्ष की मंगल शुभकामनाएं
ये वर्ष आप लोगो के लिए खुशियों भरा हो ✨✨✨🥰🥰🥰🎇🎇🎇🍫🍫🍫🍫-
✨✨✨✨......♥️
विश्वास स्टीकर जैसा होता है,
दूसरी बार पहले जैसा
कभी नहीं चिपकता .....✨✨✨✨✍️✍️✍️
-
आज बुरा है कल अच्छा भी आएगा, यह वक्त है, रुक थोड़ी जाएगा !
समय का काटा चलते रहेगा, 'आज' तेरा है, 'कल' मेरा होगा !
✨✨✨✨
-
नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए। अपनी ऊर्जा और शक्ति से हर मुश्किल को पार करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। 🙏✨
-
जिंदगी मे अगर मंजिल ना मिले तो हर दिन आपको अफ़सोस रहेगा इसलिए मंजिल पाने के लिए जी जान से पढ़ाई करो क्यूंकि समय बहुत मूल्यवान है
अधूरी ख्वाइशें बहुत दुःख देती हैँ-
संस्कृति और संस्कारों का सम्मान करें,
आओ मातृ भाषा हिंदी में बात करें।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनायें।
-