तुम्हें देख कर लगता है...
जैसे कि तुम कोई हूर हो,
तेरे ख़ूबसूरती की क़्या तारीफ करूँ...
सच में तुम कोई परी जरूर हो !-
देखते है ये 'कलम' कहा तक ले जाती है......
Follow me #sandee... read more
तुझे खोने से डरते हैं बस इसीलिये चुप हैं,
वार्ना मेरी आशिक़ी का नज़ारा ये ज़माना देखता !
-
हुश्न ऐसा है की कमाल लगती है,
काली साड़ी में तो वो बवाल लगती है!
😍😍😍😋😋-
डूब ही जाते हम तेरी आंखों में,
तबियत से तूने जो एक बार देख लिया होता!-
प्यार किया है प्यार से...
पर प्यार को प्यार ना होय,
जो प्यार करे है प्यार से...
वो प्यार ही प्यारा होय !-
एक तुम हो जो दूर होकर भी...
दूर नहीं हो मुझ से,
और एक वो है जो...
पास पास होकर भी करीब नहीं है,
तुम जब साथ होती हो तो...
हर एक पल में मै अपनी पूरी ज़िन्दगी जी लेता हूँ,
पर जिसके साथ...
अब पूरी ज़िन्दगी जीनी है,
उसके साथ एक पल भी सहज...
महसूस नहीं कर पाता हूँ,
मै समझ ही नहीं पाता हूँ की...
मैं खुद को सजा दे रहा हूँ...
या उसे दे रहा हूँ...
जिसकी कोई गलती भी नहीं है,
ना जाने क्यूँ ज़िन्दगी ऐसे मोड़ पर ले आई है...
की तुम से दूर भी नहीं रह सकता हूँ ...
और उसके साथ भी नहीं रह सकता !-
किसी कवि की कल्पना हो...
तो किसी जोगी की साधना हो तुम,
किसी साहूकार का व्यापार हो...
तो किसी आशिक का प्यार हो तुम,
किसी के लिये तुम हूर हो...
तो किसी कि आँखों का नूर हो तुम ,
किसी बच्चे के लिये माँ कि ममता हो..
तो किस बाप के लिये उसका ग़ुरूर हो तुम!
-
तुम्हारी छाती पे ये जो तिल है...
उसी पे अटका मेरा दिल है,
ये जवानी की बदली छटती नहीं...
और मेरी नजरें वहां से हटती नहीं !
-
कैसे रोकें खुद को...
तुम से इश्क़ करने से ,
देखते ही इन आँखों में...
तुम से प्यार हो जाता है!-
कुछ तो हुआ है वर्ना...
तुम यूँ चुप नहीं रहते,
मेरी बातों ने क्यूँ...
तुम्हें ख़ामोश कर दिया!
-