Sandeep Mishra   (संदीप सिरसावी)
47 Followers · 29 Following

read more
Joined 1 November 2018


read more
Joined 1 November 2018
29 APR AT 17:11

नई आशायें नये सपने लेकर गयी है....
तू 'अपने घर' से "अपने ही घर" गयी है

-


1 JAN AT 14:12

क्या यही नया साल है
नहीं किसी को मालूम किसी के दिल का हाल है

क्या यही नया साल है
हर घड़ी हर जगह जिंदगी में इक नया बवाल है

क्या यही नया साल है
ज़िन्दगी में जिंदगी को ढूंढ़ते हुए अब कई सवाल हैं

क्या यही नया साल है
कुछ पाने की ख्वाहिश कुछ करने का रह गया मलाल है

क्या यही नया साल है
कुछ टूटे रिश्ते कुछ अनबने कुछ और बदतर हाल हैँ

अगर यही नया साल है
तो हम सब कमाल हैं...



-


15 NOV 2024 AT 6:36

ये रास्ते ये सफर तौबा
ये मुश्किलें ये कहर तौबा
ये मंजिलों पे नजर तौबा
भटकना दर-ब -दर तौबा

-


14 NOV 2024 AT 1:23


"माँ"

उसके एहसानों को मेरे सर से उतारूँ कैसे
माँ सामने है, भगवान को भी निहारुँ कैसे

वो तो कहती है कि भगवान ही सबसे ऊँचे
उसकी इस बात को भी नकारुँ कैसे

देकर के जवानी मुझे वो बूढ़ी हो चली
उसके माथे की झुर्रियों को सवारूँ कैसे

उम्र गुजरेगी कैसे ये सवाल ही क्या है
उसके बिन एक दिन भी गुजारूँ कैसे

है कोई बाबा कोई जोगी जो बता पाये ये
माँ के बिन "माँ" भी पुकारूँ कैसे ?????

-


11 NOV 2024 AT 15:50

ओ ज़िन्दगी और मौत के सौदागरों
एक नई ज़िन्दगी खरीद सकते हो क्या?

हज़ारो ग़म हैं मेरी किस्मत के खजाने में
इनके बदले इक ख़ुशी खरीद सकते हो क्या?

हो सकता है तुम खरीद लो घड़ियाँ हज़ारों
अच्छे वक़्त की एक "घड़ी" खरीद सकते हो क्या?

क्या खरीद सकते हो सूरज की किरणे
और नदियों की कलकल खरीद सकते हो क्या?

ये सर्दी ये गर्मी ये बारिश ये फागुन और
बसंती हवाओं की हलचल खरीद सकते हो क्या?

आने वाले कल की तो बात ही फिज़ूल है
मेरा गुज़रा हुआ कल खरीद सकते हो क्या?




-


10 NOV 2024 AT 23:16

तेरी बज़्म से जो निकाले गए
फिर न किसी महफिल से हम पाले गए

रहा बेदिली का दौर कुछ इस कदर
खोटे सिक्कों की तरह उछाले गए

तेरे हिस्से में आयी होंगी रौशनी उम्र भर
मेरी तो जिंदगी से सब उजाले गए

अब तो बस दो गज की ज़मीं है ठिकाना अपना
क्या गिला कि कहाँ कहाँ से निकाले गए


-


31 OCT 2024 AT 17:06

आशाओं की लौ हो
खुशियों की थाली हो
सुख के दीपक हों
समृद्धि की दीवाली हो

-


28 OCT 2024 AT 0:38

कैसे बताऊँ के होश में भी नहीं होता हुँ
मैं जब नशे में नहीं होता हुँ

तेरे बगैर जीने का अंदाजा नहीं है मुझे
तेरे बगैर मैं भी मैं नहीं होता हुँ

ये रूठना मनाना होगी आदत तेरी
मैं तो खफा गुनाहों पे भी नहीं होता हूँ

तू मुझे छोड़े या अपनाये ये मर्ज़ी तेरी
हाँ मगर वादा खिलाफी में मैं नहीं होता हुँ

सब जानते हैं और तू भी ये जानती है
और तो हो जाते हैं बेवफा मैं नहीं होता हुँ

-


27 OCT 2024 AT 23:14

कुछ छूट गया है वो सामान ले आना
अच्छा सुनो गाँव वाला मकान ले आना

भूल ना जाना लौटते वक़्त ध्यान से
गाँव की चौपाल से मेरा सम्मान ले आना

हो सके तो ले आना वो टूटी हुई चारपाई
और बन सके तो खेतों का मचान ले आना

ले आना आसपड़ोस से दादी की कहानियाँ
वहीँ आसपास खोई मेरी मुस्कान ले आना

पेड़ लाना खेत लाना और लाना कुंए का मीठा पानी
और मेरी दबी हुई ख्वाहिशों से कुछ अरमान ले आना

यहाँ तो ज़िन्दगी के हर पड़ाव में है मुश्किल
गाँव की ज़िन्दगी से कुछ आसान ले आना


-


23 OCT 2024 AT 18:14

ज़माने को अपना बनाकर भी हम तनहा रहे
ज़माने ने जब हमें अपनाया तो हम कहाँ रहे

मुझे नसीब हो वो मिट्टी जो मेरे गाँव की हो
मेरा ज़नाज़ा वहीँ निकले मेरा सनम जहाँ रहे

किताबों के पन्नों में दबे जो रहते थे शान से
गुलिस्ताँ में अब वो गुलाब जानम कहाँ रहे

हम तो निकल आये थे पहले ही बहुत दूर
हमारी उल्फत के दौर में मगर तुम कहाँ रहे






-


Fetching Sandeep Mishra Quotes