कुछ अधूरा सा लगता है आजकल,
कुछ टूटा सा लगता है आजकल,
हर मोड़ से गुजर चुके है,
एक आखिरी मोड़ से डर लगता है आजकल!! — % &-
पसंद आए मेरा लेखन ... read more
कहते हैं हर नयी चीज़ एक नया अह्सास देती है,
सायद नया वर्ष समस्याएं भी
नए नए रूप में दे रही है!-
ग़र कभी शब्दों से जाहिर ना कर पाउ,
अपने मन की बाते,
तुम आँखों की भाषा से ही समझ लेना!-
मुझे तेरे दिल की ज़मी पर,
बस एक कोने में रहने की चाहत है,
ना यहां जाना है, ना वहां जाना है,
बस तेरे गोद में सिर रख सोने की चाहत है!!-
कभी कुछ ज्यादा नहीं चाहा,
बस
हर मोड़ पर साथ देने वाला चाहिए!
Short list of friends but
They are infinity.-
जिन्होंने हाथ पकड़ चलना सिखाया था,
वही मौन होकर चले गए,
कुछ बोले नहीं पर आँखों से कुछ कहा जरूर
कुछ बोले नहीं पर आँखों से कुछ कहा जरूर,
क्यूँ नहीं समझ पाया आपकी बातें,
क्यूँ ना समझ पाया आपकी बातें
तभी उनकी आंखे आज भी मेरे नजरों के सामने है!
Miss you papa.
-
एक चिंगारी काफी होता है,
पूरी दुनिया जलाने के लिए,
एक मुस्कान काफी होता है,
सारी थकान मिटाने के लिए,
एक प्रयास काफी होता,
मंजिल तक पहुंचने के लिए,
और
एक चुप्पी काफी होता है,
हज़ारों बात कहने के लिए!!!
-
जब वो दूर हुआ,
आँखों से अश्क बेनूर हुआ,
खयाल तब भी यही था,
जब वो अब खुश हैं तो आगे भी होगा,
इस दिल को फिक्र थी उसकी या था कोई ग़म,
पर जो भी था, मानों पूरे दिल से था,
चुपके से वो आँखों से आंखे मिलाती,
इस दिल में अनकही एक शरारत कर जाती,
एक खुशी थी उसके पास रहने की,
जो आज भी ज़िन्दा है मेरी यादों में,
बस अब उसकी हंसी को,
बंद आखों से महसूस करता हूं!-
मैं मग्न बैठा था,
बस एक तुम हो,
जिस पर मैं उलझा रहा,
तमन्नाओं की चाह पहले भी थी,
पर उनमे पहले तुमको चुना,
सारी दुनिया को एक ओर रख,
दिल के करीब सिर्फ तुमको रखा,
खुशियां भी अधूरी है एक ग़म के बिना,
उसी तरह मैं भी अधूरा एक तेरे बिना,
पांव धीरे धीरे चलने लगे है,
पर अभी साथ चाहिए तेरा उसे,
दुनिया में लोग बेहिसाब है,
पर अभी हाथ चाहिए तेरा उसे.......
आगे और क्या लिखू, तुझ बिन
अधूरे है अल्फाज़ मेरे........!-