"ना दो कुछ भी मुझे
छीन लो सबकुछ मुझसे
आँसू बहाने का अधिकार ना छीनो
ना दो प्यार भरी थपकी
छीन लो नींदे भी मुझसे
ख्वाब देखने का अधिकार ना छीनो
ना लगाओ गले मुझे
सह लेने दो दर्द भी अकेले
प्यार करने का अधिकार ना छीनो
ना दो हाथ अपना मुझे
डूब जाने दो समंदर में कहीं
तुम्हारी परवाह करने का अधिकार ना छीनो..."-
Sandeep Kumar
0 Followers · 2 Following
Joined 9 June 2025
9 JUN AT 13:34