“हमें डर लगा रहता है कि हमारे पास जो है उसे हम खो न दें...
चाहे वह अपनी जिंदगी हो या जायदाद।
मगर यह डर उस दिन खत्म हो जाता है।
जब हम समझने लगते हैं कि हमारी जीवनगाथा और इस विश्व का इतिहास, सब कुछ उसी के हाथ से लिखा हुआ है। "
-
👉Follow me
👉Insta/@sand... read more
Sometimes it is better to being useless.
When you have too much useful skills then people starts using you....!
-
वक्त-वक्त की बात है,
जो कदम गाँव में बामुश्किल
कुछ दिन ही ठहरते थे,
उन्हें गाँव से निकले
जमाना हो गया है...।।
-
Hey! God.
If you really want to teach us something,
Change the method, please....🙏🏻!!
We're really goosey people,and not understanding of your "bad times" method now at all.😢😥
-
जरूर जिन्दगी के सफर में,आज
भी मुसाफ़िर अंजान सा हूँ,
फिर भी
चंद ख्वाब और कुछ उम्मीदें लिये,
बुरे वक्त की चोटों के साथ,
अच्छे वक्त की तलाश में हूँ।
-
मंजिल तेरे अलावा भी कई हैं...
पर उन रास्तों में जाने का
मन नहीं करता....।
-
मत पूछना कि सहारा कहाँ है,
जिसके सर पे महादेव का
हाथ हो ओ हारा कहाँ है?🙏🏻😍
-
राही हूँ, चलता रहूँगा....
सुना है चलने से ही दूरियाँ दफ़ा होती हैं और,
मंजिल से वफ़ा होती है..!!
-
जैसे-जैसे कंधों से
बस्तों का बोझ कम हो रहे हैं....
पता नहीं क्या-क्या हैं जो,
कंधों को ज्यादा बोझ दे रहे हैं।
-