चलो उसे नजरअंदाज करने की
कोशिश करते हैं,,
उसे भी पता चले कि ये तौर तरीके कैसे लगते हैं,,-
Cricket, friends... Love to collab
Don't want much followers.. But good readers ... read more
अखरती होगी उसे भी ये सर्द स्याह रातें,,
उसने भी कुछ अपना सा खोया होगा,,
रहता होगा उसे मलाल किसी के दूर जाने का ,,
उसने भी तो अपना रुमाल भिगोया होगा,,
ये वहम भी अच्छा है दीप तेरा ,,
जनाजा उठने के बाद कोई कहां रोया होगा।-
ये दीवारें चुप क्यूं है?
ये मकान बंद क्यूं है?
दीप, तेरा जनाजा ही तो है,
ये पूरा शहर श्मशान क्यूं है??-
ख्वाहिशों को ताला लगाकर बंद हो जाना चाहता हूं,
बीत चुका हूं मैं वक्त सा,, रुक कर खत्म हो जाना चाहता हूँ।-
ख्वाहिशों को ताला लगाकर बंद हो जाना चाहता हूं,
बीत चुका हूं मैं वक्त सा,, रुक कर खत्म हो जाना चाहता हूँ।-
दीप आखिरी हद तक इंतजार रहेगा ,,
हद तलक न गया तो मलाल रहेगा,,
मेरा होगा तो मिला देगा खुदा मुझसे,,
वरना एकतरफा इश्क का गुमान तो रहेगा।।
-
बैठक की सेज आज भी सजी है ,,
तुम आओ तो सही –चाय की खुशबू भी वही है ,,
बसा हुआ है हर एक पल ज़ेहन में ,दीप ,,
हर कोने से तस्वीर तेरी सोच रखी है।-
इक आस इक विश्वास है तू मेरा ,,
देख सकूं — वो आईना है तू मेरा,,
जब भी मुरझाता है ,,,, ये फूल ,,
दीप —इक बहार सा है यार मेरा ,,-
इश्क को अधूरा बताते सुना था जमाने को,,
मैने एक ”दोस्ती" को भी अधूरा देखा है,,
सुना है —दर्द होता होगा इश्क बिछड़ने में ,,
यहां दोस्ती में बिलखता खुदाया मन देखा है।-