Sandeep JAIN   (#@M@₹¶ K@#@π¶)
55 Followers · 13 Following

read more
Joined 19 January 2019


read more
Joined 19 January 2019
27 FEB 2022 AT 1:50

Love is like a butterfly
Always colourful
But,
Colors not for long time
— % &

-


27 FEB 2022 AT 1:36

सोचकर कल की बातें
आज की हंसी क्यों बर्बाद करूं
अरे वो अपने होते तो साथ होते
अब जाने वाले को मैं
भला मैं क्यों याद करुं— % &

-


19 OCT 2020 AT 9:53

प्यार की, मोहब्बत की
अहसास और फिकर की
ज़िन्दगी से मौत की और
तुझमें मदहोश की
बस दो बातें
मेरे दिल से तेरे दिल की

-


18 OCT 2020 AT 20:36

समझ गया नही हूँ मैं तुम्हारा कोई
पर मेरे लिए तो बहुत कुछ हो तुम
ठीक है नही बताना चाहती तुम सच मुझे
तो मुझे कोई फर्क नही पड़ने वाला
पर झूठ बोलकर भरोशा कम मत करो
क्यों कि तुम्हारे दिल मे प्यार है या नही
लेकिन मेरे दिल का प्यार खत्म मत करो



-


17 OCT 2020 AT 10:18

हाँ मान लिया गलती मेरी थी
जो तुम्हे मैंने अपना प्यार बताया नही
पर एक बार देख तो लेती मेरी आँखों मे
फिर क्या फर्क पड़ता अगर प्यार जताया नही




-


16 OCT 2020 AT 21:47

हाँ भूल गया था मैं की खुदा भी मेरा है
आखिर कब तक मुझे रुलाएगा परंतु
ये भी कहाँ याद रहा मुझे की
मेरी ज़िंदगी मे सुकून शायद
मौत के बाद नजर आयेगा

-


6 OCT 2019 AT 21:30

प्यार एक अहसास है
जो मेरे लिये खास है
वो लम्हा भी मुझे याद है
जिसमे तू मेरे साथ है
और आज ऐसा मोड़ है
जहां सिर्फ तेरे यादें ही
मेरे पास है
Miss you yara

-


25 SEP 2019 AT 19:53

वक़्त निकल जाता है
हमे ये जताते जताते
और उन्हें ये भी समझ
नही आता कि वो क्या है
हमारी ज़िंदगी मैं

Miss you alot "P"
जैन आशीष

-


23 SEP 2019 AT 8:52

पहले हिचकी आती थी तो
साथ मे कॉल भी आता था
और में सही हो जाता था
पर यार अब हिचकी आती
तो पानी पी लिया करता हूँ
और फिर आंखों से उसे में
बहा दिया करता हूँ
याद बहुत आती यारा
और रोना भी पर तुम
पता नही क्यों नही आती

-


18 SEP 2019 AT 1:42

ना बोलेगे कभी अब हम तुमसे
की आती है हमको याद आपकी
न बोलेगे कभी की किया करो
तुम बात हमसे अब मैं बहुत सोचा कि
बहुत बोला तुमसे मैं बात करने को
पर जब भी बोला हूँ मैं तुम तो
खामोश ही हो गई अब इसे मैं
भरोसे की कमी समझूँ या समझूँ
की मैं आपका अपना ही नहीं

-


Fetching Sandeep JAIN Quotes